ETV Bharat / bharat

Unmarried Mother: फिल्म से कम नहीं है औरंगाबाद के बिन ब्याही मां की कहानी, प्रेमी ने छोड़ा तो भी बच्चे को दिया जन्म - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के औरंगाबाद में बिन ब्याही मां (Unmarried Mother In Aurangabad ) की कहानी कोई फिल्म से कम नहीं है. गर्भवती होने पर प्रेमी ने छोड़ दिया. उसने गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने से अच्छा बिन ब्याही मां बनने का फैसला किया. समाज की चिंता को छोड़ आज उसने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 11:05 PM IST

औरंगाबादः साल 2000 में कुंदन शाह के निर्देशन में 'क्या कहना' नाम से एक फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने बिन ब्याही मां किरदार निभाया था, जो अपने बच्चे का लालन पालन करती है. ठीक उसी कहानी की तरह औरंगाबाद में भी एक लड़की ने प्रेमी के बेवफाई के बावजूद उसके बच्चे को जन्म दिया. सिंगल मदर के रूप में आगे बढ़ने का फैसला लिया है. हालांकि लड़की ने अपनी और अपने प्रेमी की पहचान को उजागर नहीं करने का निवेदन किया है.

यह भी पढ़ेंः 3 साल पहले जहानाबाद से अगवा, UP के रास्ते पहुंची राजस्थान, भाई को बिन ब्याही मां के रूप में मिली बहन


प्रेमी ने दे दिया धोखाः औरंगाबाद शहर स्थित एक मुहल्ले में गर्भवती प्रेमिका को उसके प्रेमी ने धोखा दे दिया. वह मुहल्ले के युवक से प्रेम करती थी. साल भर में दोनों इतने करीब आ गए कि दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गई. एक साल तक सम्बन्ध चलता रहा. इस बीच प्रेमिका को पेट में दर्द हुआ. इलाज कराने अस्पताल गई तो जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि वह गर्भवती है. पेट में गर्भ पलने की खबर सुनकर युवती घबरा गई. यह बात उसने अपने प्रेमी को बताई और शादी करने की मांग की. प्रेमी टाल मटोल करता रहा और अंततः एक दिन शादी से इनकार कर दिया.

बिन ब्याही मां बनने का लिया फैसलाः प्रेमिका को प्रेमी ने छोड़ दिया. इसके बाद उसने प्रेमि द्वारा धोखे और अपमान के बावजूद गर्भ में पल रहे बच्चे को जीवन दान देने का फैसला किया. बिन ब्याही मां बनने का फैसला किया. 9 माह बाद शुक्रवार को औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में उसने एक स्वस्थ्य बेटे को जन्म दिया. सदर अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में उसका नॉर्मल डिलीवरी हुआ. जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं. सामान्य और सुरक्षित प्रसव के बाद युवती बिन ब्याही मां बनकर बच्चें को गोद में लिए अपने घर रवाना हो गई.

बच्चा ईश्वर का अनमोल उपहारः मीडिया से बातचीत में युवती ने अपनी और अपने प्रेमी के पहचान को जाहिर नहीं करने का अनुरोध किया. उसने बताया कि उसने प्यार किया था जबकि उसे धोखा मिला. इसमें पेट में पल रहे बच्चे की कोई गलती नहीं है. प्रेमी धोखेबाज निकला लेकिन वह धोखेबाज नहीं है. बच्चा ईश्वर का अनमोल उपहार है, वह गर्भ गिराकर पेट में पल रहे बच्चे को नहीं मार सकती थी. इस कारण उसने बिन ब्याही मां बनने का फैसला लिया. वह अपने बेटे को जन्म देकर बेहद खूश है. उसे प्रेमी से भी कोई शिकायत नहीं है और ना ही जमाने से कोई डर है.

बच्चे के सहारे गुजारेगी जीवनः उसने बताया कि उसका प्रेमी भले ही दगाबाज था लेकिन वह उसे बहुत प्रेम करती थी और आज भी प्रेम करती है. इस कारण उसको समाज में बदनाम नहीं होने देगी. यही कारण है कि प्रेमी पर उसने कोई भी केस मुकदमा नहीं किया है. युवती ने बताया कि वह सिंगल मदर के रूप में बच्चे का लालन-पालन करने में सक्षम है. बेटे को पाल-पोसकर बड़ा करेगी और उसी के सहारे पूरा जीवन गुजार लेगी.

औरंगाबादः साल 2000 में कुंदन शाह के निर्देशन में 'क्या कहना' नाम से एक फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने बिन ब्याही मां किरदार निभाया था, जो अपने बच्चे का लालन पालन करती है. ठीक उसी कहानी की तरह औरंगाबाद में भी एक लड़की ने प्रेमी के बेवफाई के बावजूद उसके बच्चे को जन्म दिया. सिंगल मदर के रूप में आगे बढ़ने का फैसला लिया है. हालांकि लड़की ने अपनी और अपने प्रेमी की पहचान को उजागर नहीं करने का निवेदन किया है.

यह भी पढ़ेंः 3 साल पहले जहानाबाद से अगवा, UP के रास्ते पहुंची राजस्थान, भाई को बिन ब्याही मां के रूप में मिली बहन


प्रेमी ने दे दिया धोखाः औरंगाबाद शहर स्थित एक मुहल्ले में गर्भवती प्रेमिका को उसके प्रेमी ने धोखा दे दिया. वह मुहल्ले के युवक से प्रेम करती थी. साल भर में दोनों इतने करीब आ गए कि दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गई. एक साल तक सम्बन्ध चलता रहा. इस बीच प्रेमिका को पेट में दर्द हुआ. इलाज कराने अस्पताल गई तो जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि वह गर्भवती है. पेट में गर्भ पलने की खबर सुनकर युवती घबरा गई. यह बात उसने अपने प्रेमी को बताई और शादी करने की मांग की. प्रेमी टाल मटोल करता रहा और अंततः एक दिन शादी से इनकार कर दिया.

बिन ब्याही मां बनने का लिया फैसलाः प्रेमिका को प्रेमी ने छोड़ दिया. इसके बाद उसने प्रेमि द्वारा धोखे और अपमान के बावजूद गर्भ में पल रहे बच्चे को जीवन दान देने का फैसला किया. बिन ब्याही मां बनने का फैसला किया. 9 माह बाद शुक्रवार को औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में उसने एक स्वस्थ्य बेटे को जन्म दिया. सदर अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में उसका नॉर्मल डिलीवरी हुआ. जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं. सामान्य और सुरक्षित प्रसव के बाद युवती बिन ब्याही मां बनकर बच्चें को गोद में लिए अपने घर रवाना हो गई.

बच्चा ईश्वर का अनमोल उपहारः मीडिया से बातचीत में युवती ने अपनी और अपने प्रेमी के पहचान को जाहिर नहीं करने का अनुरोध किया. उसने बताया कि उसने प्यार किया था जबकि उसे धोखा मिला. इसमें पेट में पल रहे बच्चे की कोई गलती नहीं है. प्रेमी धोखेबाज निकला लेकिन वह धोखेबाज नहीं है. बच्चा ईश्वर का अनमोल उपहार है, वह गर्भ गिराकर पेट में पल रहे बच्चे को नहीं मार सकती थी. इस कारण उसने बिन ब्याही मां बनने का फैसला लिया. वह अपने बेटे को जन्म देकर बेहद खूश है. उसे प्रेमी से भी कोई शिकायत नहीं है और ना ही जमाने से कोई डर है.

बच्चे के सहारे गुजारेगी जीवनः उसने बताया कि उसका प्रेमी भले ही दगाबाज था लेकिन वह उसे बहुत प्रेम करती थी और आज भी प्रेम करती है. इस कारण उसको समाज में बदनाम नहीं होने देगी. यही कारण है कि प्रेमी पर उसने कोई भी केस मुकदमा नहीं किया है. युवती ने बताया कि वह सिंगल मदर के रूप में बच्चे का लालन-पालन करने में सक्षम है. बेटे को पाल-पोसकर बड़ा करेगी और उसी के सहारे पूरा जीवन गुजार लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.