मुंबई: मुंबई पुलिस फोर्स के कंट्रोल रूम को एक बार फिर धमकी भरा कॉल आया है और मुंबई पुलिस फोर्स में हड़कंप मच गया है. मुंबई और पुणे में एक बार फिर बम धमाकों की धमकी दी गई है. कंट्रोल रूम को किसी अज्ञात शख्स ने कॉल के जरिए सूचना दी है कि शनिवार यानी 24 जून को शाम 6:30 बजे मुंबई के अंधेरी और कुर्ला इलाके में बम धमाका होगा. इस संबंध में अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक अज्ञात कॉलर ने धमकी दी है कि इस बार न सिर्फ मुंबई बल्कि पुणे को भी बम से उड़ा दिया जाएगा. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को यह धमकी भरा कॉल कल सुबह करीब दस बजे आया. इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर यह फोन कहां से आया और इसे किसने किया है.
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फोन करने वाले ने गुरुवार सुबह 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और दावा किया कि 24 जून को शाम 6:30 बजे मुंबई के अंधेरी और कुर्ला इलाके में बम धमाके होने वाले हैं. इतना ही नहीं, फोन करने वाले ने आगे दावा किया कि उसे दो लाख रुपये की जरूरत है और यह रकम मिलने के बाद वह बम विस्फोट रोक सकता है. इससे मुंबई पुलिस ने अनुमान लगाया है कि यह धमकी भरा फोन एक हो सकता है.
धमकी देने वाले अज्ञात शख्स ने आगे कहा कि पुणे में भी बम धमाके होंगे और वह खुद ही इस धमाके को अंजाम देगा. इसके लिए उन्हें दो करोड़ रुपये मिले हैं. फोन करने वाले ने दावा किया कि अगर उसे दो लाख रुपये मिलेंगे तो वह अपने लोगों के साथ मलेशिया चला जाएगा. इस कॉल के बाद सनसनी मच गई है. इस धमकी भरे फोन कॉल के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जांच में पता चला है कि कॉलर ने यह कॉल उत्तर प्रदेश के जौनपुर से किया था. अंबोली पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संविधान की धारा 505 (1) (बी), 505 (2) और 185 के तहत मामला दर्ज किया है और अंबोली पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: