लखनऊः राजधानी लखनऊ एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. गोमती नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात घर में घुसकर मां और बेटे पर तेजाब से हमला किया है. हमले में अनीता वर्मा व उनका छोटा बेटा विकास वर्मा बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसे लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गंभीर हालत में दोनों पीड़ितों का इलाज चल रहा है.
पीड़िता अनीता वर्मा के बड़े बेटे आकाश वर्मा की शिकायत पर गोमती नगर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटना के पीछे के कारणों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है. आकाश वर्मा और विक्की ने जानकारी देते हुए बताया कि 'रात में वह घर पर मौजूद नहीं थे. इसी समय दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटका. इसके बाद मेरी मां अनीता ने दरवाजा खोला, तो अज्ञात व्यक्ति ने मेरे व मेरे छोटे भाई के बारे में जानकारी जुटाई. बात सुनकर छोटा भाई बाहर निकला , तो अज्ञात व्यक्ति ने दोनों के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया, जिससे मेरी मां और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. दोनों इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों बुरी तरह से जल गए हैं'.
मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गोमतीनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी की पहचान व उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए हैं, जिसको लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है.
तमाम प्रयासों के बावजूद भी एसिड अटैक जैसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही हैं. एसिड लोगों को आसानी से मिल जाता है. इसके बाद इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. जबकि कोर्ट ने एसिड की बिक्री को लेकर स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं, जिसकी मॉनिटरिंग मजिस्ट्रेट लेबल से की जाती है. इन तमाम प्रयासों के बावजूद भी राजधानी लखनऊ में एसिड आसानी से मिल जाता है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं.