नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को नई दिल्ली आएंगे. उनके भारतीय वार्ताकारों के साथ विभिन्न वैश्विक चुनौतियों पर बातचीत करने की संभावना है. विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा की घोषणा करते हुए बताया कि सितंबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्षता संभालने के बाद कोरोसी की किसी देश की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. कोरोसी के नयी दिल्ली के केंद्र में स्थित विजय चौक पर आयोजित होने वाले 'बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है.
-
Always a pleasure to meet 🇮🇳 India’s External Affairs Minister @DrSJaishankar.
— UN GA President (@UN_PGA) December 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Discussed India’s G20 Presidency & the ongoing monthly Presidency of the Security Council, UN reforms & maximising synergies on water. pic.twitter.com/p3g9ZD1E29
">Always a pleasure to meet 🇮🇳 India’s External Affairs Minister @DrSJaishankar.
— UN GA President (@UN_PGA) December 14, 2022
Discussed India’s G20 Presidency & the ongoing monthly Presidency of the Security Council, UN reforms & maximising synergies on water. pic.twitter.com/p3g9ZD1E29Always a pleasure to meet 🇮🇳 India’s External Affairs Minister @DrSJaishankar.
— UN GA President (@UN_PGA) December 14, 2022
Discussed India’s G20 Presidency & the ongoing monthly Presidency of the Security Council, UN reforms & maximising synergies on water. pic.twitter.com/p3g9ZD1E29
पढ़ें : 97th Episode Of Mann Ki Baat today : सुपर फूड मिलेट्स और न्यू इंडिया की प्रगति की कहानी
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष कोरोसी विदेश मंत्री एस जयशंकर से आपसी हित के अहम बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष की भारत यात्रा से संयुक्त राष्ट्र के सामने मौजूद वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा के दौरान, साबा कोरोसी आपसी हित के प्रमुख बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विदेश मंत्री के साथ बातचीत करेगा.
उन्होंने अपने यूएनजीए प्रेसीडेंसी के लिए पांच प्राथमिकताओं को रेखांकित किया है- संयुक्त राष्ट्र चार्टर के बुनियादी सिद्धांतों पर दृढ़ रहना; सस्टेनेबिलिटी परिवर्तन में महत्वपूर्ण और सतत दर्जे की प्रगति करना, एकीकृत, प्रणालीगत समाधानों का लक्ष्य; निर्णय लेने में विज्ञान की भूमिका बढ़ाना; और दुनिया के सामने आने वाले संकटों के नए अध्यायों को बेहतर ढंग से झेलने के लिए एकजुटता बढ़ाने के उपायों पर विचार करना.
जल प्रबंधन में भारत की विशेषज्ञता और एसडीजी में अनुभव को देखते हुए राष्ट्रपति कोरोसी नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों और भारत की जी20 प्रेसीडेंसी टीम के साथ भी बातचीत करेंगे ताकि भारत की सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ाया जा सके. 30 जनवरी, सोमवार को पीजीए विश्व मामलों की भारतीय परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में 'संयुक्त राष्ट्र में एकजुटता, स्थिरता और विज्ञान के माध्यम से समाधान' के अपने प्रेसीडेंसी विषय पर एक सार्वजनिक भाषण देंगे.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी कि 31 जनवरी को बेंगलुरु की यात्रा भी करेंगे. जहां वह भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत और IISc के नेतृत्व वाली जल संरक्षण परियोजना का क्षेत्र दौरा करेंगे. उनके बेंगलुरू में/आस-पास विकास परियोजनाओं का दौरा करने और यूएन-इंडिया कंट्री टीम के साथ बातचीत करने की भी उम्मीद है. कर्नाटक के राज्यपाल उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे.
कोरोसी की भारत यात्रा वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का एक अवसर होगी, जो वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के सामने है. यह बहुपक्षवाद के लिए भारत की स्थायी प्रतिबद्धता को मजबूत करने में मदद करेगा.
पढ़ें : Ishaq Dar on Pak situation: बदहाली पर पाकिस्तान के वित्त मंत्री बोले-अल्लाह बचाएंगे