ETV Bharat / bharat

यूनिटेक के चंद्रा बंधु तिहाड़ जेल से मुंबई की जेलों में स्थानांतरित

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:01 PM IST

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को यहां तिहाड़ जेल से मुंबई की ऑर्थर रोड जेल और तलोजा केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को यहां तिहाड़ जेल से मुंबई की ऑर्थर रोड जेल और तलोजा केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिकारियों द्वारा यह सूचना दी गई हैं.

महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने पुष्टि की है कि चंद्रा बंधुओं को स्थानांतरित किया गया है. गोयल ने कहा, संजय और अजय चंद्रा, दोनों को पुलिस की पहरेदारी में शनिवार सुबह ट्रेन से मुंबई ले जाया गया है. रविवार तड़के उन्हें वहां की जेलों में भेज दिया गया है.

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा था कि संजय और अजय के आचरण तथा जेल अधिकारियों की मिलीभगत के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पेश दो रिपोर्ट में आदेशों के उल्लंघन तथा न्यायालय के क्षेत्राधिकार को कमतर करने संबंधी गंभीर एवं व्यथित करने वाले मुद्दे उठाए गए हैं.

पीठ ने अपने आदेश में कहा, इन परिस्थितियों में हम दोनों आरोपियों-अजय चंद्रा और संजय चंद्रा को तिहाड़ जेल से ऑर्थर रोड जेल, मुंबई और तलोजा केंद्रीय जेल, मुंबई स्थानांतरित करने का निर्देश देते हैं.

इसे भी पढे़ं-SC ने एक सितंबर से कुछ मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू करने के लिए जारी किया SOP

न्यायालय ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से कहा कि वह चंद्रा बंधुओं से मिलीभगत के मामले में तिहाड़ जेल के अधिकारियों के आचरण की व्यक्तिगत रूप से तत्काल जांच शुरू करें और चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को यहां तिहाड़ जेल से मुंबई की ऑर्थर रोड जेल और तलोजा केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिकारियों द्वारा यह सूचना दी गई हैं.

महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने पुष्टि की है कि चंद्रा बंधुओं को स्थानांतरित किया गया है. गोयल ने कहा, संजय और अजय चंद्रा, दोनों को पुलिस की पहरेदारी में शनिवार सुबह ट्रेन से मुंबई ले जाया गया है. रविवार तड़के उन्हें वहां की जेलों में भेज दिया गया है.

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा था कि संजय और अजय के आचरण तथा जेल अधिकारियों की मिलीभगत के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पेश दो रिपोर्ट में आदेशों के उल्लंघन तथा न्यायालय के क्षेत्राधिकार को कमतर करने संबंधी गंभीर एवं व्यथित करने वाले मुद्दे उठाए गए हैं.

पीठ ने अपने आदेश में कहा, इन परिस्थितियों में हम दोनों आरोपियों-अजय चंद्रा और संजय चंद्रा को तिहाड़ जेल से ऑर्थर रोड जेल, मुंबई और तलोजा केंद्रीय जेल, मुंबई स्थानांतरित करने का निर्देश देते हैं.

इसे भी पढे़ं-SC ने एक सितंबर से कुछ मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू करने के लिए जारी किया SOP

न्यायालय ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से कहा कि वह चंद्रा बंधुओं से मिलीभगत के मामले में तिहाड़ जेल के अधिकारियों के आचरण की व्यक्तिगत रूप से तत्काल जांच शुरू करें और चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.