लखनऊ : केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'विपक्ष का महागठबंधन राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के बनाए हुए यूपीए को खत्म करके बनाया है. जिसका नाम आई डॉट एन डॉट डी डॉट आई डॉट ए है. उन्होंने कहा कि चोला बदलने से कर्म नहीं बदल जाते. जो कर्म और काम आप के पहले रहे हैं वो देश जानता है.'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान है कि 'आज पूरा देश मान गया है जो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. जो दंगे के लिए जाना जाता था वह आज दंगल और अपने खेल प्रतिभाओं के लिए जाना जाता है. खेलों में हुए सुधार के लिए जाना जाता है. कानून व्यवस्था में हो रहे सुधार और बढ़ते निवेश के लिए जाना जाता है. यह मोदी जी और योगी जी के प्रयासों के कारण यह देश लगातार आगे बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा कि 'देखिए चोला बदलने से आपके कर्म नहीं बदलेंगे और जो कर्म और काम आपके पहले रहे हैं वह देश जानता है. यूपीए को आप आई डॉट एन डॉट डी डॉट आई डॉट ए का चोला पहना भी लेंगे तो यह लोग कहेंगे यह वही लोग हैं जो इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया है. न देश ने तब मान न देश आज मानेगा. यह इस बार अलग रूप में आए थे आज अलग चोला पहन के आए हैं.'