कोझिकोड : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्हें सांप्रदायिकता का मूर्त रूप बताया था. जिस पर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता वी मुरलीधरन ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए पलटवार किया है.
पोस्ट के माध्यम से, मुरलीधरन ने पिनाराई विजयन से पूछा, 'पिनाराई ने फर्जी मुठभेड़ मामले में अमित शाह का नाम लिया है, क्या विजयन वाडिक्कल रामकृष्णन के बारे में भूल गए हैं?'
साथ ही मुरलीधरन ने कहा, विजयन और अमित शाह के बीच कोई तुलना नहीं है, जिन्हें सभी अदालतों ने कानून से बरी कर दिया है.'
गौरतलब है की पिनाराई विजयन पर आरएसएस कार्यकर्ता वाडिक्कल रामकृष्णन की हत्या का आरोप था.
पढ़ें : केरल विस चुनाव : सीपीआई (M) ने जारी की 83 उम्मीदवारों की सूची
पढ़ें : केरल चुनाव भाजपा-एलडीएफ के बीच सवाल-जवाब सिर्फ दिखावा : कांग्रेस
मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि 2016 में पिनाराई के सीएम के रूप में सत्ता संभालने के बाद ही तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट सोने की तस्करी का केंद्र बन गया है.
बता दें एक दिन पहले अमित शाह ने रैली में सोना और डॉलर तस्करी के मामले में विजयन से कुछ सवाल किए थे. जिस पर पलटवार करते हुए विजयन ने शाह को 'सांप्रदायिकता का मूर्त रूप' बताया था.