उधमपुर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी आज दो दिवसीय दौरे पर उधमपुर जिले में पहुंचीं, जहां उन्होंने जिला उपायुक्त कार्यालय में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की. पीआरआई सदस्य के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी साझा की.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पंचायती राज और जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम लोगों को जल्द से जल्द मिले. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार देश का विकास हो रहा है. सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा काम है. लोगों की आवाज प्रशासन तक पहुंचे, इसलिए यहां आई हूं, उधमपुर जिले में भी कुछ परियोजनाओं की समीक्षा करूंगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिला अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने डीडीसी और बीडीसी को भी निर्देश दिया कि वे सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इसलिए वे भी जमीनी स्तर पर उतरें और केंद्र सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएं. जम्मू-कश्मीर में अभी भी ऐसे गांव हैं जहां लोगों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. गृह मंत्री सांझीछत हेलीपैड के रास्ते कटरा मंदिर पहुंचे थे. उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी थे. अभी हाल फिलहाल में बीजेपी के कई मंत्रियों ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया है.
यह भी पढ़ें: G20 Summit: श्रीनगर में जी20 की बैठक में तुर्की और चीन नहीं कर रहे शिरकत?