कोयंबटूर : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विकास के मुद्दे पर केंद्र को निशाना बना रहे अभिनेता एवं मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन को कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी से खुली बहस करने की चुनौती दी.
गुजराती समाज द्वारा यहां आयोजित नॉर्थ इंडिया कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम में भाजपा नेता ईरानी ने स्मरण किया कि कुछ सालों पहले उन्होंने उनके साथ बहस में भाग लिया था.
उन्होंने कहा, मैं कमल हासन को वनाथी श्रीनिवासन से बहस करने और लोगों के सामने यह साबित करने की चुनौती देती हूं कि वाकई वह कौन है जिसे मुद्दों की अच्छी समझ है, जो समाधान देता है और नीतियां लागू करता है.
बुनियादी ढांचे पर आंकड़ा पेश करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने देशभर में 10 करोड़ शौचालय बनवाये हैं, जिनमें से 90 लाख तमिलनाडु में हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रधानमंत्री ने जनधन योजना शुरू की, जिसके तहत सरकार ने सीधे लोगों के खातों में धनराशि अंतरित की एवं 40 करोड़ लोग लाभान्वित हुए, जिनमें 90 लाख तमिलनाडु में हैं.
ईरानी से जब यह कहा गया है कि वह कमल हासन को ही निशाना क्यों बना रही हैं, जब कांग्रेस समेत दूसरे दल भी चुनाव मैदान में हैं, तब उन्होंने कहा, कांग्रेस परिदृश्य में कहीं है ही नहीं.
हासन कोयंबटूर दक्षिण सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने अपने प्रचार के दौरान विकास के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधा था.
पढ़ें :- सिंधिया को चुनावी राज्यों में न भेजने पर उठे सवाल, भाजपा ने दिया जवाब
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयंबटूर दक्षिण सीट से भाजपा उम्मीदवार वनती श्रीनिवासन के समर्थन में प्रचार करते हुए शहर की मुख्य सड़क पर शनिवार को दोपहिया वाहन चलाया.
भाजपा महिला मोर्चे ने राजा स्ट्रीट इलाके में दोपहिया जुलूस निकाला था.
श्रीनिवासन भी ईरानी के साथ थीं. वह (श्रीनिवासन) भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं.
केंद्रीय मंत्री ने हेल्मेट पहन रखा था और मास्क पहन कर कोविड-19 नियमों का पालन भी किया.
ईरानी और श्रीनिवासन ने बाद में पार्टी की एक और महिला पदाधिकारी के साथ ऑटोरिक्शा में सफर किया. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने पार्टी के समर्थन में नारे लगाए और दोनों नेताओं की प्रशंसा की.
ईरानी ने अपने स्वागत कि लिये गुजराती महिलाओं द्वारा आयोजित कोलत्तम नृत्य में भी शिरकत की. उन्होंने उत्तर भारतीय समुदाय संपर्क कार्यक्रम को भी संबोधित किया.