नागौर. केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान का कहना है कि सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस बेवजह शोर मचा रही है. सोनिया गांधी कानून से ऊपर नहीं (Balyan on Sonia Gandhi) हैं. लोकतंत्र में सब बराबर हैं. अगर कोई गलत काम करेगा, तो कार्रवाई होगी.
नागौर दौरे पर आए बालियान ने सोनिया गांधी से चल रही ईडी की पूछताछ को लेकर कहा कि क्या सोनिया गांधी कानून से ऊपर हैं. कांग्रेस के लोग बवाल क्यों मचा रहे है. अगर गलत किया है, तो भुगतेंगे. इसमें शोर मचाने की क्या आवश्यकता है. या तो फिर यह कह दें कि सोनिया गांधी सबसे अलग हैं, वे कानून से ऊपर हैं. राजा रजवाड़े तो रहे नहीं, लोकतंत्र में सब बराबर हैं. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो कानून अपना काम करेगा, गलत हैं, तो कार्रवाई होगी.
बता दें कि बालियान अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को नागौर (Sanjeev Kumar Balyan in Nagaur) पहुंचे. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने यहां भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद किया. बालियान नागौर लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के प्रभारी हैं. बाल्यान शनिवार को रात्रि में नागौर में ही विश्रम करेंगे और रविवार को सुबह जायल और फिर डीडवाना जाएंगे.