कोलकाता : पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए संग्राम जारी है. भाजपा ने भी कमर कस ली है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया. इस दौरान पुरी कहा कि उन्हें भाजपा पार्टी के लिए स्पष्ट समर्थन दिखाई दे रहा है.
इसके अलावा मोदी कैबिनेट के सिख चेहरे पुरी ने एक स्थानीय गुरद्वारे में पूजा-अर्चना भी की. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगर ममता बनर्जी सोचती हैं कि इधर कोई प्रतिद्वंदी नहीं हैं और अगर यह सच है तो तृणमूल कांग्रेस इस चुनाव को इतनी गंभीरता से क्यों ले रही है.
उन्होंने कहा कि हम हर जगह जा रहे हैं और मेहनत कर रहे हैं. हम लोगों को अपने उम्मीदवार के कामों के बारे में बता रहे हैं. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि किसी भी सरदार (सिख) को देशद्रोही या खालिस्तानी नहीं कहा जाना चाहिए. कुछ गुमराह लोगों के आधार पर आप सामान्यीकरण नहीं कर सकते हैं.
पुरी ने ट्वीट किया कि भवानीपुर के रे स्ट्रीट इलाके में राम मोहन दत्ता रोड पर स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत के दौरान मैंने उनके मसलों और चिंताओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के लिए स्पष्ट समर्थन है. भवानीपुर से बनर्जी को चुनौती दे रहीं टिबरेवाल भी इस दौरान पुरी के साथ थीं.
उन्होंने ट्वीट किया कि मैं भारत की एकता और विकास में दृढ़ विश्वास रखने वाले और सच्चे राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के घर गया और भाजपा की बंगाल इकाई के कार्यकताओं के साथ मिलकर मैंने भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनका नजरिया और आदर्श हमें प्रेरित करते रहे हैं.
पुरी ने बाद में कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को लेकर लोगों का मोहभंग हो गया है और अगर लोग स्वतंत्र रूप से मतदान करते हैं, तो यह परिणाम में दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें- गलतियां सुधारेंगे, बंगाल के तालिबानीकरण के खिलाफ लड़ेंगे : बंगाल भाजपा प्रमुख मजुमदार
इससे पहले ममता के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने भी मंगलवार को दावा किया था कि पुलिसकर्मियों उन्हें प्रचार करने से रोक दिया.
साथ ही टेबरेवाल ने सवाल किया था कि उस गली में मतदाता हैं और अनुमति होने के बावजूद मैं या हमारी पार्टी वहां प्रचार करने क्यों नहीं जा सकती? उन्होंने दावा किया था कि सत्तारूढ़ तृणमूल को इसी इलाके में आराम से प्रचार करने दिया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भवानीपुर विधानसभा सीट जीतने वाले तृणमूल कांग्रेस के सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी के इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था.
उनके इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है. बनर्जी नंदीग्राम से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं और उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए पांच नवंबर तक निर्वाचित होना होगा. प्रियंका टिबरीवाल ने कहा कि टीएमसी ने प्रचार में पूरा कैबिनेट उतार दिया है. 15 साल में अगर आपने काम किया होता तो आज ये नहीं करना होता.
(पीटीआई)