ETV Bharat / bharat

Murder in Ministers House : फेसबुक पर लाइव आकर भाई ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस के खुलासे पर खड़े किए सवाल - भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव

विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में भाई विकास श्रीवास्तव ने फेसबुक पर लाइव आकर मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच करने की अपील की है. विकास का कहना है कि विनय की हत्या मामले में पुलिस ने जल्दबाजी में खुलासा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 8:16 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के आवास पर शुक्रवार सुबह उसके करीबी दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा करते हुए जेल भेज दिया है. विनय का अंतिम संस्कार भी हो चुका है. इसके बाद शनिवार को विनय श्रीवास्तव के भाई ने फेसबुक पर लाइव आकर भाई के हत्यारों को पकड़ कर पुलिस द्वारा किए गए खुलासे को लेकर सवाल उठाया है. उसका कहना है कि पुलिस ने जल्दबाजी में खुलासा कर दिया है. उनके भाई की सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है. मुख्यमंत्री से भाई की हत्या की निष्पक्ष जांच करने के अपील की है.

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने फेसबुक पर शेयर की यह बात.
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने फेसबुक पर शेयर की यह बात.

विनय श्रीवास्तव के भाई विकास श्रीवास्तव ने फेसबुक पर लाइव आकर पुलिस द्वारा भाई की हत्या कर पकड़े गए आरोपियों को पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. विकास का कहना है कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर को बचाने के चक्कर में जल्दबाजी में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बिना जांच किए खुलासा किया है. पुलिस द्वारा रात में जुआ व शराब पीने के बाद हुई घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका भाई शराब और जुए से दूर रहता था. उसका इस इन चीजों से दूर-दूर तक नाता नहीं था. बात कुछ और है, भाई को सोची समझी रणनीति के तहत मारा गया है. विकास किशोर दिल्ली जाने को लेकर भी उसकी जांच होनी चाहिए और उसकी लाइसेंस से पिस्तौल जो खुलेआम घर में पड़ी हुई थी, उसको लेकर भी जांच होनी चाहिए. पूरे मामले की मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए (एसआईटी) टीम गठित कर निष्पक्ष जांच करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर जुए के विवाद में पहला फायर मिस हुआ, दूसरी गोली ने ली विनय की जान

बता दें, लखनऊ के दुबग्गा के बेगरिया गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नए मकान में शुक्रवार सुबह तड़के चार बजे भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की सांसद के बेटे विकास किशोर की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा. डीसीपी राहुल राज सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. परिजनों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर तीन आरोपियों अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम वर्मा को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया. वहीं शनिवार को जांच के दौरान डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने विकास किशोर के लाइसेंसी पिस्टल से हत्या किए जाने को लेकर विकास किशोर के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मयलदम दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हत्या के वक्त दिल्ली में था केंद्रीय मंत्री का बेटा फिर भी दोषी, जानिए वजह

यह भी पढ़ें : Murder in Ministers House : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के आवास पर शुक्रवार सुबह उसके करीबी दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा करते हुए जेल भेज दिया है. विनय का अंतिम संस्कार भी हो चुका है. इसके बाद शनिवार को विनय श्रीवास्तव के भाई ने फेसबुक पर लाइव आकर भाई के हत्यारों को पकड़ कर पुलिस द्वारा किए गए खुलासे को लेकर सवाल उठाया है. उसका कहना है कि पुलिस ने जल्दबाजी में खुलासा कर दिया है. उनके भाई की सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है. मुख्यमंत्री से भाई की हत्या की निष्पक्ष जांच करने के अपील की है.

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने फेसबुक पर शेयर की यह बात.
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने फेसबुक पर शेयर की यह बात.

विनय श्रीवास्तव के भाई विकास श्रीवास्तव ने फेसबुक पर लाइव आकर पुलिस द्वारा भाई की हत्या कर पकड़े गए आरोपियों को पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. विकास का कहना है कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर को बचाने के चक्कर में जल्दबाजी में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बिना जांच किए खुलासा किया है. पुलिस द्वारा रात में जुआ व शराब पीने के बाद हुई घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका भाई शराब और जुए से दूर रहता था. उसका इस इन चीजों से दूर-दूर तक नाता नहीं था. बात कुछ और है, भाई को सोची समझी रणनीति के तहत मारा गया है. विकास किशोर दिल्ली जाने को लेकर भी उसकी जांच होनी चाहिए और उसकी लाइसेंस से पिस्तौल जो खुलेआम घर में पड़ी हुई थी, उसको लेकर भी जांच होनी चाहिए. पूरे मामले की मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए (एसआईटी) टीम गठित कर निष्पक्ष जांच करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर जुए के विवाद में पहला फायर मिस हुआ, दूसरी गोली ने ली विनय की जान

बता दें, लखनऊ के दुबग्गा के बेगरिया गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नए मकान में शुक्रवार सुबह तड़के चार बजे भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की सांसद के बेटे विकास किशोर की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा. डीसीपी राहुल राज सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. परिजनों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर तीन आरोपियों अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम वर्मा को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया. वहीं शनिवार को जांच के दौरान डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने विकास किशोर के लाइसेंसी पिस्टल से हत्या किए जाने को लेकर विकास किशोर के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मयलदम दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हत्या के वक्त दिल्ली में था केंद्रीय मंत्री का बेटा फिर भी दोषी, जानिए वजह

यह भी पढ़ें : Murder in Ministers House : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे पर एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.