वाराणसीः कयर महोत्सव का उद्घाटन करने काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पंजाब की घटना को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर जा रहे थे जहां रास्ते में उनके काफिले को रोककर उस पर पत्थरबाजी और हमला किया गया. इसकी मैं निंदा करता हूं.
उन्होंने इसके पीछे कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह ओछी हरकत है. ऐसे षड्यंत्र सिर्फ कांग्रेस कर सकती है. साथ ही कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस और लॉकडाउन के बारे में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि वहां की सरकार हर मामले में फेल है. यही वजह है कि लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई क्योंकि सरकार न कोरोना वायरस को संभाल पा रही है ना ही राज्य. वाराणसी में नारायण राणे ने कयर उद्योग (नारियल उद्योग) को स्थापित करने का वादा किया.
वाराणसी में आयोजित कयर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काशी में कयर उद्योग के 4 बड़े शोरूम खुलेंगे. इससे महिलाएं सशक्त होंगी.
उन्होंने कहा कि अब काशी में भी कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी पर लोगों को मशीन मुहैया कराई जाएगी. साथ ही कच्चा माल भी दिया जाएगा, जिससे लोग जूट के सामानों को बनाकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. इससे कुटरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.