ETV Bharat / bharat

सीएम गहलोत पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का पलटवार, कहा- पांच सालों तक अपने भ्रष्टाचारी 'सांडों' को क्यों नहीं रोका - राजस्थान में ईडी की कार्रवाई

Kailash Chaudhary counterattack on CM Ashok Gehlot, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ईडी को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने 5 सालों तक भ्रष्टाचार और खुली लूट के लिए सांडों को खुला छोड़ रखा था. इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत को लेकर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग भी किया.

BJP Attack On CM Gehlot ED Statesman
BJP Attack On CM Gehlot ED Statesman
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 10:50 PM IST

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

जयपुर. राज्य में अगले माह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, लेकिन उससे पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. रोजाना शब्दों की मर्यादाएं लांघी जा रही हैं. ईडी की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोहराया तो भाजपा पूरी तरह से आक्रामक अंदाज में आ गई. पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम को आड़े हाथ लिया और फिर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने दो कदम आगे बढ़कर मुख्यमंत्री पर प्रहार किए. चौधरी ने कहा कि ईडी को कुत्ता बताने वालों ने अपने 5 साल के कार्यकाल में खुला 'सांड' घूमने के लिए क्यों छोड़ा था, उन्हें क्यों नहीं रोका गया? राज्य में भ्रष्टाचार की खुली छूट क्यों दी गई? उन्होंने यहां तक कह दिया कि अभी तो शुरुआत हुई है, अभी तो और भी बिच्छू काटने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को लेकर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग भी किया.

खुले सांड क्यों छोड़े : ईडी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत एक संस्था को कुत्तों की तरह कह सकते हैं, लेकिन उनके खुले 'सांड' 5 सालों तक घूमते रहे, उसका क्या? उनके विधायक जो खुले 'सांड' की तरह लूट मचा रहे थे, भ्रष्टाचार कर रहे थे तो सीएम गहलोत ने उन्हें क्यों नहीं रोका?. चौधरी ने कहा कि सीएम गहलोत अब कह रहे हैं कि ईडी की कार्रवाई हो रही है, क्यों डर लग रहा है. निश्चित रूप से ईडी की कार्रवाई सही है. युवाओं और गरीबों को न्याय मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम गहलोत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कही ये बात

युवा गरीब विरोधी सरकार : कैलाश चौधरी ने आगे कहा कि ये किसान, युवा और गरीब विरोधी सरकार है. यह भ्रष्टाचार की सरकार है और जब इन पर कार्रवाई होती है तो ये तिलमिला जाते हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को लेकर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया. साथ ही कहा कि एक-दो जगह ED की कार्रवाई हुई तो आज उनको प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्सा आने लगा. गुस्से से बोल रहे हैं कि हमारे पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन इनसे कहना चाहता हूं कि अभी तो एक-दो बिच्छू ने काटे हैं, अभी और बिच्छू आएंगे और काटेंगे भी. अभी थोड़ा और सब्र रखिए. अभी तो शुरुआत हुई है. वैसे भी हम किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ने वाले नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें - CM Baghel Targets ED: सीएम बघेल ने कुत्ते बिल्ली से की ईडी की तुलना, बीजेपी पर भी जमकर बोला हमला

अब आई गाय की याद : कैलाश चौधरी ने कहा कि सीएम गहलोत नई गारंटियों की दुकान खोलने चले हैं, लेकिन पुरानी गारंटियों को भूल गए. संपूर्ण कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों को ठगा और कर्ज में डूबे 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम हो गई. इसके चलते प्रदेश में सैंकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली. पिछले चुनावों में कांग्रेस ने बेरोजगारों को 3500 रुपए रोजगार भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन लूट और झूठ की इस सरकार ने पांच साल तक बेरोजगारों को गुमराह किया. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को आज गाय की चिंता हो रही है और गोबर खरीद की गारंटी दे रहे हैं. पांच साल से ये किसान और गाय भी यहीं थे, तब उन्हें चिंता क्यों नहीं हुई? लंपी वायरस के समय प्रदेश में 9 लाख गाय मर गईं, तब सीएम को गायों की चिंता क्यों नहीं हुई?. आरोप लगाया कि प्रदेश के पशुपालकों को मुआवजे की बात आई तो सरकार ने महज 40 हजार लोगों को ही मुआवजा दिया और उसमें भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चिह्नित करके मुआवजा दिया गया.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

जयपुर. राज्य में अगले माह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, लेकिन उससे पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. रोजाना शब्दों की मर्यादाएं लांघी जा रही हैं. ईडी की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोहराया तो भाजपा पूरी तरह से आक्रामक अंदाज में आ गई. पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम को आड़े हाथ लिया और फिर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने दो कदम आगे बढ़कर मुख्यमंत्री पर प्रहार किए. चौधरी ने कहा कि ईडी को कुत्ता बताने वालों ने अपने 5 साल के कार्यकाल में खुला 'सांड' घूमने के लिए क्यों छोड़ा था, उन्हें क्यों नहीं रोका गया? राज्य में भ्रष्टाचार की खुली छूट क्यों दी गई? उन्होंने यहां तक कह दिया कि अभी तो शुरुआत हुई है, अभी तो और भी बिच्छू काटने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को लेकर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग भी किया.

खुले सांड क्यों छोड़े : ईडी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत एक संस्था को कुत्तों की तरह कह सकते हैं, लेकिन उनके खुले 'सांड' 5 सालों तक घूमते रहे, उसका क्या? उनके विधायक जो खुले 'सांड' की तरह लूट मचा रहे थे, भ्रष्टाचार कर रहे थे तो सीएम गहलोत ने उन्हें क्यों नहीं रोका?. चौधरी ने कहा कि सीएम गहलोत अब कह रहे हैं कि ईडी की कार्रवाई हो रही है, क्यों डर लग रहा है. निश्चित रूप से ईडी की कार्रवाई सही है. युवाओं और गरीबों को न्याय मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम गहलोत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कही ये बात

युवा गरीब विरोधी सरकार : कैलाश चौधरी ने आगे कहा कि ये किसान, युवा और गरीब विरोधी सरकार है. यह भ्रष्टाचार की सरकार है और जब इन पर कार्रवाई होती है तो ये तिलमिला जाते हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को लेकर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया. साथ ही कहा कि एक-दो जगह ED की कार्रवाई हुई तो आज उनको प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्सा आने लगा. गुस्से से बोल रहे हैं कि हमारे पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन इनसे कहना चाहता हूं कि अभी तो एक-दो बिच्छू ने काटे हैं, अभी और बिच्छू आएंगे और काटेंगे भी. अभी थोड़ा और सब्र रखिए. अभी तो शुरुआत हुई है. वैसे भी हम किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ने वाले नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें - CM Baghel Targets ED: सीएम बघेल ने कुत्ते बिल्ली से की ईडी की तुलना, बीजेपी पर भी जमकर बोला हमला

अब आई गाय की याद : कैलाश चौधरी ने कहा कि सीएम गहलोत नई गारंटियों की दुकान खोलने चले हैं, लेकिन पुरानी गारंटियों को भूल गए. संपूर्ण कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों को ठगा और कर्ज में डूबे 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम हो गई. इसके चलते प्रदेश में सैंकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली. पिछले चुनावों में कांग्रेस ने बेरोजगारों को 3500 रुपए रोजगार भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन लूट और झूठ की इस सरकार ने पांच साल तक बेरोजगारों को गुमराह किया. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को आज गाय की चिंता हो रही है और गोबर खरीद की गारंटी दे रहे हैं. पांच साल से ये किसान और गाय भी यहीं थे, तब उन्हें चिंता क्यों नहीं हुई? लंपी वायरस के समय प्रदेश में 9 लाख गाय मर गईं, तब सीएम को गायों की चिंता क्यों नहीं हुई?. आरोप लगाया कि प्रदेश के पशुपालकों को मुआवजे की बात आई तो सरकार ने महज 40 हजार लोगों को ही मुआवजा दिया और उसमें भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चिह्नित करके मुआवजा दिया गया.

Last Updated : Oct 27, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.