नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को रविवार रात सीने में जकड़न की शिकायत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में क्रिटिकल कार्डियक यूनिट में भर्ती कराया गया था. सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे मंत्री को सीसीयू में भर्ती कराया गया था. आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी तबीयत उनकी तबीयत कैसी है इस बारे में फिलहाल अधिक जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि एम्स इस बारे में बुलेटिन जारी कर सकता है. बता दें कि, रेड्डी रविवार को 'नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट' (एनजीएमए) में एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे. शनिवार को मंत्री ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 'गंगा पुष्करला यात्रा पुरी-काशी-अयोध्या' भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. उस कार्यक्रम में वह बिलकुल स्वस्थ नजर आ रहे थे.
पढ़ें : बीआरएस सरकार को टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए पूर्ण सहयोग करना चाहिए: रेड्डी
इस मौके पर रेड्डी ने कहा था कि भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेनों की शुरुआत के साथ देश और विदेश के तीर्थयात्रियों के लिए शानदार ऐतिहासिक स्थानों के भ्रमण का एक शानदार मौका प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा था कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में हर तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है. उन्होंने कहा कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से देश की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. इस पहलकदमी से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
(एएनआई)