ETV Bharat / bharat

बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे- 'ये ऐतिहासिक बजट, वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का रखा ख्याल' - आम बजट-2022

आम बजट पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey on Union Budget) ने कहा कि देश का बजट ऐतिहासिक बजट है. जिसमें सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए राज्य सरकारों और एमएसएमई की भागीदारी के लिए व्यापक पैकेज पेश किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

central minister ashwini choubey
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 6:56 PM IST

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट पेश किया. केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने आम बजट-2022 की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है. सभी वर्ग के लोगों को इससे लाभ होगा. महिलाओं, युवाओं, किसानों, लघु उद्यमियों और व्यापारियों सभी का ख्याल इस बजट में रखा गया है.

आम बजट पर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे.

आम बजट पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ''बजट में हमारे मंत्रालय से जुड़ी घोषणाएं हुई है. किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए राज्य सरकारों और एमएसएमई की भागीदारी के लिए व्यापक पैकेज पेश किया जाएगा. किसानों को तिलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. पिछले साल पॉम ऑयल के लिए एक मिशन की शुरुआत हुई. नेचुरल फार्मिंग, जीरो बजट फार्मिंग और जैविक खेती के हिसाब से कृषि विश्वविद्यालय में रिसर्च किए जाएंगे.'

बता दें कि यह मोदी सरकार का 10वां बजट (10th Budget of Modi Government) है. यह आम बजट आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार की आर्थिक नीतियों की दिशा तय करेगा. बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा. बजट में 2022-23 के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है. 2022-23 में यह व्यय जीडीपी का 2.9% होगा.

ये भी पढ़ें - बजट 2022: सरकारी खजाने में हर एक रुपये में 58 पैसे Tax से आएंगे

साथ ही क्रिप्टो करेंसी पर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है, कमाई पर 30% टैक्स लगेगा. इसके अलावा वर्च्युअल करेंसी पर एक प्रतिशत टीडीएस भी लगेगा. सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स को 18 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का ऐलान किया है. राज्यों को एक लाख करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी और भी कई अहम एलान बजट में किए गए हैं.

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट पेश किया. केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने आम बजट-2022 की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है. सभी वर्ग के लोगों को इससे लाभ होगा. महिलाओं, युवाओं, किसानों, लघु उद्यमियों और व्यापारियों सभी का ख्याल इस बजट में रखा गया है.

आम बजट पर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे.

आम बजट पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ''बजट में हमारे मंत्रालय से जुड़ी घोषणाएं हुई है. किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए राज्य सरकारों और एमएसएमई की भागीदारी के लिए व्यापक पैकेज पेश किया जाएगा. किसानों को तिलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. पिछले साल पॉम ऑयल के लिए एक मिशन की शुरुआत हुई. नेचुरल फार्मिंग, जीरो बजट फार्मिंग और जैविक खेती के हिसाब से कृषि विश्वविद्यालय में रिसर्च किए जाएंगे.'

बता दें कि यह मोदी सरकार का 10वां बजट (10th Budget of Modi Government) है. यह आम बजट आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार की आर्थिक नीतियों की दिशा तय करेगा. बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा. बजट में 2022-23 के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है. 2022-23 में यह व्यय जीडीपी का 2.9% होगा.

ये भी पढ़ें - बजट 2022: सरकारी खजाने में हर एक रुपये में 58 पैसे Tax से आएंगे

साथ ही क्रिप्टो करेंसी पर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है, कमाई पर 30% टैक्स लगेगा. इसके अलावा वर्च्युअल करेंसी पर एक प्रतिशत टीडीएस भी लगेगा. सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स को 18 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का ऐलान किया है. राज्यों को एक लाख करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी और भी कई अहम एलान बजट में किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.