हल्द्वानी (उत्तराखंड): राफेल के बाद एक और रक्षा सौदे पर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अमेरिकी ड्रोन की खरीद पर सवाल खड़े किए हैं. पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि भारत ओवर प्राइस्ड पर ड्रोन को खरीद कर रहा है. दूसरे देश जिस ड्रोन को कम कीमत पर खरीद रहा है, उसी ड्रोन को भारत 880 करोड़ रुपए (प्रति ड्रोन) में खरीद रहा है. पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि राफेल की खरीद में जो भी कुछ हुआ वैसा ही अमेरिकी ड्रोन की खरीद में भी हो रहा है.
-
हमारे सवाल:
— Congress (@INCIndia) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- ड्रोन सौदे को मंजूरी देने के लिए Cabinet Committee on Security (CCS) की बैठक क्यों नहीं हुई?
- भारत दूसरे देशों की तुलना में ड्रोन के लिए ज्यादा कीमत क्यों चुका रहा है?
- जब वायुसेना को इन ड्रोन की आसमान छूती कीमतों पर आपत्ति थी, तो डील करने की इतनी जल्दी क्या… pic.twitter.com/DN2v0vSZZ4
">हमारे सवाल:
— Congress (@INCIndia) June 28, 2023
- ड्रोन सौदे को मंजूरी देने के लिए Cabinet Committee on Security (CCS) की बैठक क्यों नहीं हुई?
- भारत दूसरे देशों की तुलना में ड्रोन के लिए ज्यादा कीमत क्यों चुका रहा है?
- जब वायुसेना को इन ड्रोन की आसमान छूती कीमतों पर आपत्ति थी, तो डील करने की इतनी जल्दी क्या… pic.twitter.com/DN2v0vSZZ4हमारे सवाल:
— Congress (@INCIndia) June 28, 2023
- ड्रोन सौदे को मंजूरी देने के लिए Cabinet Committee on Security (CCS) की बैठक क्यों नहीं हुई?
- भारत दूसरे देशों की तुलना में ड्रोन के लिए ज्यादा कीमत क्यों चुका रहा है?
- जब वायुसेना को इन ड्रोन की आसमान छूती कीमतों पर आपत्ति थी, तो डील करने की इतनी जल्दी क्या… pic.twitter.com/DN2v0vSZZ4
कांग्रेस की ओर से रक्षा सौदे पर उठाए गए सवाल का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जवाब दिया है. अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से घोटाले बाज रही है. उनको घोटाले के अलावा कुछ नहीं दिखता है. कांग्रेस कार्यकाल में रोज एक बड़ा घोटाले हुआ करता था. ड्रोन सौदे पर अजय भट्ट ने कहा, 'अभी अमेरिका से ड्रोन खरीद मामले में केवल सौदे की बात चल रही है. लेकिन कांग्रेस को केवल घोटाले ही याद आते हैं.' अजय भट्ट ने आगे कहा, 'कांग्रेस ने देश को बेच और नोच डाला. लेकिन अब कांग्रेस को तकलीफ हो रही है कि उनका नोचना और बेचना बंद हो गया है. आने वाले समय में निश्चित ही कांग्रेस के लोग जेल जाएंगे'.
ये भी पढ़ेंः Price of US Predator Drones : राफेल के बाद अमेरिकी ड्रोन की कीमत पर उठे सवाल, जानें पूरा मामला
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारत आज विश्व में नंबर वन देश बनने की ओर अग्रसर है. भारत के पास ऐसी-ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही है, जिनके बारे में कभी सोचा भी नहीं जा सकता था. कई देश भारत से व्यापार समझौता करने के लिए लालायित हैं. लेकिन कांग्रेस के लोग केवल सरकार के अच्छे कामों पर सवाल खड़े करने का काम कर रहे हैं.
-
एक बार फिर स्वदेशी प्रयासों को कमज़ोर करने वाला संदिग्ध रक्षा सौदा सामने आया है और फिर से इसके केंद्र में प्रधानमंत्री हैं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
25,200 करोड़ रुपए की 31 MQ-9B प्रीडेटर यूएवी ड्रोन की ख़रीद पर हमारा बयान और मोदी सरकार से 6 महत्वपूर्ण सवाल। pic.twitter.com/qahVbZAEf9
">एक बार फिर स्वदेशी प्रयासों को कमज़ोर करने वाला संदिग्ध रक्षा सौदा सामने आया है और फिर से इसके केंद्र में प्रधानमंत्री हैं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 28, 2023
25,200 करोड़ रुपए की 31 MQ-9B प्रीडेटर यूएवी ड्रोन की ख़रीद पर हमारा बयान और मोदी सरकार से 6 महत्वपूर्ण सवाल। pic.twitter.com/qahVbZAEf9एक बार फिर स्वदेशी प्रयासों को कमज़ोर करने वाला संदिग्ध रक्षा सौदा सामने आया है और फिर से इसके केंद्र में प्रधानमंत्री हैं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 28, 2023
25,200 करोड़ रुपए की 31 MQ-9B प्रीडेटर यूएवी ड्रोन की ख़रीद पर हमारा बयान और मोदी सरकार से 6 महत्वपूर्ण सवाल। pic.twitter.com/qahVbZAEf9
बता दें कि प्रीडेटर ड्रोन सौदे को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अमेरिका जाकर रक्षा सौदों की खरीद पर एकतरफा हस्ताक्षर किए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि दूसरे देशों की तुलना में भारत ने प्रीडेटर ड्रोन तीन गुणा दामों पर खरीदे. कांग्रेस ने पूछा है कि आखिर इस डील से वो (पीएम मोदी) किसको फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.