ETV Bharat / bharat

Rajasthan : अमित शाह का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- पेपर लीक में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये सबसे भ्रष्ट सरकार - Amit Shah on Paper Leak in Rajasthan

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुचामन सिटी पहुंचे. यहां उन्होंने नावां में जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरा. साथ ही पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए तंज कसा.

Amit Shah in Kuchaman CIty
Amit Shah in Kuchaman CIty
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 9:46 PM IST

अमित शाह का गहलोत सरकार पर हमला

कुचामन सिटी. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बिछी बिसात के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी की रणनीति को धार देने के लिए मंगलवार को कुचामन सिटी, मकराना और परबतसर पहुंचे. उन्होंने कुचामनसिटी के नावां में जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. शाह ने गहलोत सरकार को पेपर लीक के मुद्दे पर घेरा और भ्रष्टाचार को लेकर भी तंज कसा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि गहलोत सरकार ने पेपर लीक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. राजस्थान लोकसेवा आयोग का हर पेपर लीक होता है. लगभग हर साल 3 पेपर लीक हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने लाखों युवाओं के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लगाने का काम किया है. चार साल में प्रदेश में 14 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं.

पढे़ें. Rajasthan : मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स इनका प्रचार करने वाले हैं

सबसे भ्रष्ट सरकार गहलोत कीः शाह ने कहा कि अगर सबसे भ्रष्ट सरकार कहीं है तो वह राजस्थान की गहलोत सरकार है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब तो जांच करने वाले भी कहते हैं कि जहां हाथ डालो वहीं से घोटाला निकलता है. पांच साल में अशोक गहलोत की सरकार ने इस भूमि को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. खनन विभाग में 66 हजार करोड़ का घोटाला किया. अवैध खनन उस सीमा तक बढ़ा कि एक संत ने भूमि की रक्षा के लिए जान दे दी. शिक्षक शिक्षा मंत्री के सामने आरोप लगा रहे हैं कि ट्रांसफर में पैसा लिया जाता है. जिस सचिवालय में सीएम अशोक गहलोत बैठते हैं, वहां से नकदी और सोना बरामद होता है. इस दौरान शाह ने लाल डायरी का एक बार फिर जिक्र करते हुए गहलोत सरकार पर तंज कसा.

गहलोत सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति कीः शाह ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल की हत्या कर दी जाती है. उसके बाद गहलोत सरकार ने रामनवमी और माहवीर जयंती पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं, दूसरी तरफ पीएफआई कोटा में धड़ल्ले से रैली निकाल रहे हैं. शाह ने कहा कि भला हो मोदी सरकार का, जिन्होंने पीएफआई पर बैन लगाकर उन्हें जेल में डालने का काम किया है.

पढ़ेंः मोती डूंगरी गणेश मंदिर से 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' का आगाज, सीएम गहलोत ने भगवान से मांगी 'जीत की गारंटी'

जलजीवन मिशन में घोटालाः गृह मंत्री ने कहा कि राजस्थान में सबसे बड़ी समस्या गांव ढाणी में पीने का पानी है. पानी पहुंचाने पीएम मोदी ने समग्र देश के लिए जल जीवन मिशन योजना बनाई, लेकिन आरोप है कि यहां पर जल जीवन मिशन के नाम पर 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा की गारंटी है कि सरकार 2.5 साल में राजस्थान के हर घर में नल से जल पहुंचने का काम करेगी. उन्होंने तंज कसा कि मुख्यमंत्री गहलोत जादूगर तो हैं, तभी बिजली गुल कर दी. पूरे देश भर में पीएम मोदी ने बिजली घर-घर पहुंचाई, लेकिन यहां सबसे ज्यादा बिजली कटौती हुई. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने के लिए कांग्रेस की तो हिम्मत नहीं हुई, क्योंकि इसके लिए कलेजा चाहिए. पीएम मोदी 2019 में प्रधानमंत्री बने और 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी. राहुल गांधी संसद में कहते थे कि धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बहेंगी, लेकिन खून की नदियां तो छोड़ो नरेंद्र मोदी ने कंकड़ भी नहीं फेंकने दिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने 'वन रैंक वन पेंशन' देकर 40 हजार करोड़ रुपए सेना के जवानों के बैंक अकाउंट में डालने का काम किया. शाह ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार थी तो आए दिन पाकिस्तान से आतंकवादी देश में घुस जाते थे और बम धमाके करते थे.

केन्द्र सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाईं : अमित शाह ने कहा कि 2004 से 2014 तक केंद्र की कांग्रेस सरकार ने 2 लाख करोड़ राजस्थान को दिया था. वहीं, पीएम मोदी ने 2014 से 2023 तक 10 साल में अरबों रुपए के प्रोजेक्ट दिए. नेशनल हाईवे, एयरपोर्ट पेट्रोलियम की रिफायनरी, रोड, रेलवे दिए. राजस्थान को 14 लाख करोड़ रुपए तो केवल 9 साल में पीएम मोदी ने दिए थे. राजस्थान के किसानों को हर साल 6000 भेज कर 17000 करोड़ रुपए दिए हैं.

पढ़ेंः Rajasthan assembly Election 2023: जोधपुर में नए चेहरे उतारने में गहलोत ने मारी बाजी, शेखावत रहे पीछे

राम मंदिर किया याद : राम मंदिर के मुद्दे पर भी शाह ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 70 साल से राम मंदिर को लटका रही थी. भाजपा की सरकार बनी और पीएम मोदी ने इसका भूमि पूजन किया. 22 जनवरी 2024 को इसकी प्राण प्रतिष्ठा भी करने वाले हैं. 2019 में राहुल गांधी पूरे देश में कहते फिरते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, मगर तिथि नहीं बताएंगे. तो राहुल गांधी तिथि सुन लिजिए 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12:30 बजे रामलला प्रस्थापित होने वाले हैं. अयोध्या का टिकट कर लो, रामलाल भव्य मंदिर में विराजने वाले हैं.

अमित शाह का गहलोत सरकार पर हमला

कुचामन सिटी. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बिछी बिसात के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी की रणनीति को धार देने के लिए मंगलवार को कुचामन सिटी, मकराना और परबतसर पहुंचे. उन्होंने कुचामनसिटी के नावां में जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. शाह ने गहलोत सरकार को पेपर लीक के मुद्दे पर घेरा और भ्रष्टाचार को लेकर भी तंज कसा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि गहलोत सरकार ने पेपर लीक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. राजस्थान लोकसेवा आयोग का हर पेपर लीक होता है. लगभग हर साल 3 पेपर लीक हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने लाखों युवाओं के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लगाने का काम किया है. चार साल में प्रदेश में 14 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं.

पढे़ें. Rajasthan : मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स इनका प्रचार करने वाले हैं

सबसे भ्रष्ट सरकार गहलोत कीः शाह ने कहा कि अगर सबसे भ्रष्ट सरकार कहीं है तो वह राजस्थान की गहलोत सरकार है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब तो जांच करने वाले भी कहते हैं कि जहां हाथ डालो वहीं से घोटाला निकलता है. पांच साल में अशोक गहलोत की सरकार ने इस भूमि को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. खनन विभाग में 66 हजार करोड़ का घोटाला किया. अवैध खनन उस सीमा तक बढ़ा कि एक संत ने भूमि की रक्षा के लिए जान दे दी. शिक्षक शिक्षा मंत्री के सामने आरोप लगा रहे हैं कि ट्रांसफर में पैसा लिया जाता है. जिस सचिवालय में सीएम अशोक गहलोत बैठते हैं, वहां से नकदी और सोना बरामद होता है. इस दौरान शाह ने लाल डायरी का एक बार फिर जिक्र करते हुए गहलोत सरकार पर तंज कसा.

गहलोत सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति कीः शाह ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल की हत्या कर दी जाती है. उसके बाद गहलोत सरकार ने रामनवमी और माहवीर जयंती पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं, दूसरी तरफ पीएफआई कोटा में धड़ल्ले से रैली निकाल रहे हैं. शाह ने कहा कि भला हो मोदी सरकार का, जिन्होंने पीएफआई पर बैन लगाकर उन्हें जेल में डालने का काम किया है.

पढ़ेंः मोती डूंगरी गणेश मंदिर से 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' का आगाज, सीएम गहलोत ने भगवान से मांगी 'जीत की गारंटी'

जलजीवन मिशन में घोटालाः गृह मंत्री ने कहा कि राजस्थान में सबसे बड़ी समस्या गांव ढाणी में पीने का पानी है. पानी पहुंचाने पीएम मोदी ने समग्र देश के लिए जल जीवन मिशन योजना बनाई, लेकिन आरोप है कि यहां पर जल जीवन मिशन के नाम पर 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा की गारंटी है कि सरकार 2.5 साल में राजस्थान के हर घर में नल से जल पहुंचने का काम करेगी. उन्होंने तंज कसा कि मुख्यमंत्री गहलोत जादूगर तो हैं, तभी बिजली गुल कर दी. पूरे देश भर में पीएम मोदी ने बिजली घर-घर पहुंचाई, लेकिन यहां सबसे ज्यादा बिजली कटौती हुई. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने के लिए कांग्रेस की तो हिम्मत नहीं हुई, क्योंकि इसके लिए कलेजा चाहिए. पीएम मोदी 2019 में प्रधानमंत्री बने और 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी. राहुल गांधी संसद में कहते थे कि धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बहेंगी, लेकिन खून की नदियां तो छोड़ो नरेंद्र मोदी ने कंकड़ भी नहीं फेंकने दिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने 'वन रैंक वन पेंशन' देकर 40 हजार करोड़ रुपए सेना के जवानों के बैंक अकाउंट में डालने का काम किया. शाह ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार थी तो आए दिन पाकिस्तान से आतंकवादी देश में घुस जाते थे और बम धमाके करते थे.

केन्द्र सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाईं : अमित शाह ने कहा कि 2004 से 2014 तक केंद्र की कांग्रेस सरकार ने 2 लाख करोड़ राजस्थान को दिया था. वहीं, पीएम मोदी ने 2014 से 2023 तक 10 साल में अरबों रुपए के प्रोजेक्ट दिए. नेशनल हाईवे, एयरपोर्ट पेट्रोलियम की रिफायनरी, रोड, रेलवे दिए. राजस्थान को 14 लाख करोड़ रुपए तो केवल 9 साल में पीएम मोदी ने दिए थे. राजस्थान के किसानों को हर साल 6000 भेज कर 17000 करोड़ रुपए दिए हैं.

पढ़ेंः Rajasthan assembly Election 2023: जोधपुर में नए चेहरे उतारने में गहलोत ने मारी बाजी, शेखावत रहे पीछे

राम मंदिर किया याद : राम मंदिर के मुद्दे पर भी शाह ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 70 साल से राम मंदिर को लटका रही थी. भाजपा की सरकार बनी और पीएम मोदी ने इसका भूमि पूजन किया. 22 जनवरी 2024 को इसकी प्राण प्रतिष्ठा भी करने वाले हैं. 2019 में राहुल गांधी पूरे देश में कहते फिरते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, मगर तिथि नहीं बताएंगे. तो राहुल गांधी तिथि सुन लिजिए 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12:30 बजे रामलला प्रस्थापित होने वाले हैं. अयोध्या का टिकट कर लो, रामलाल भव्य मंदिर में विराजने वाले हैं.

Last Updated : Nov 7, 2023, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.