बस्तर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने तय कार्यक्रम के मुतािबक 24 मार्च की शाम को विशेष विमान (बीएसएफ एम्बेयर) से बस्तर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद IAF/BSF हेलीकॉप्टर में सवार होकर बस्तर जिले के करणपुर कोबरा 201 बटालियन के हेडक्वॉर्टर जाएंगे. इस दौरान CRPF कैम्प में जवानों के साथ अमित शाह सामूहिक भोजन करेंगे और कैम्प में जवानों और CRPF अधिकारियों की मीटिंग लेंगे.
कोबरा बटालियन हेडक्वॉर्टर में रात में रुकेंगे गृहमंत्री : अमित शाह कोबरा बटालियन में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 25 मार्च को अमित शाह सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस में सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक शामिल होंगे. स्थापना दिवस में शामिल होने के बाद वापस हेलीकॉप्टर से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विशेष विमान से गृहमंत्री नागपुर के लिए रवाना होंगे.
पहली बार छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ स्थापना दिवस का मुख्य आयोजन : बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ 241 बटालियन के कमांडेंट ए पदमा कुमार ने दौरे को लेकर जानकारी दी है. इससे पहले सीआरपीएफ का स्थापना दिवस दिल्ली या जम्मू-कश्मीर में मनाया जाता रहा है.ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि सीआरपीएफ की 84वें स्थापना दिवस को प्रदेश के धुर नक्सल क्षेत्र में मनाया जाएगा. इसके लिए बस्तर इलाके के करणपुर कोबरा बटालियन कैंप को चुना गया है. जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए कौन कर रहा है अमित शाह के बस्तर दौरे का विरोध
जवानों में दौरे को लेकर उत्साह : बस्तर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है .नक्सलियों से निपटने के लिए सीआरपीएफ की पैरामिलिट्री फोर्स को बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है. कुछ समय पहले ही सीआरपीएफ ने बस्तरिया बटालियन की भी तैनाती बस्तर में की है. जो सुकमा जिले के उन इलाकों में तैनात है जहां नक्सलियों की संख्या ज्यादा है. गृहमंत्री के प्रवास को देखते हुए अंदरूनी क्षेत्र में तैनात जवानों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गृहमंत्री का यह दौरा जवानों के अंदर जोश भरने वाला है.