उदयपुर. केंद्रीय विदेशी मंत्री एस जयशंकर शनिवार को दो दिवसीय प्रवास पर राजस्थान के उदयपुर पहुंचे. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.
सूत्रों के मुताबिक विदेशमंत्री दो दिवसीय प्रवास पर यहां आए हैं. बताया जा रहा है कि उदयपुर में संगठनात्मक बैठक हो रही है, लेकिन इसे गोपनीय रखा जा रहा है. बैठक को लेकर कोई भी एजेंडा सामने नहीं आया है. उदयपुर में कई आरएसएस के पदाधिकारी भी पहुंचे हैं. सूत्रों की मानें तो बैठक उदयपुर के ताज अरावली होटल में हो सकती है. एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान भाजपा के महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़, उदयपुर भाजपा प्रभारी बंशीलाल, किरण जैन उदयपुर महापौर आदि मौजूद थे.
पढ़ें. Rajasthan Live News : मणिपुर जल रहा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद PM बोले
सुशील मोदी ने साधा गहलोत पर निशाना : एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सुशील मोदी ने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. साथ ही विपक्ष की 23 पार्टियों पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. उन्होंने दावा किया कि देश में सबसे ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं राजस्थान में होती हैं.
मणिपुर पर चर्चा को तैयार : मणिपुर में हुई घटना बेहद दुखद है, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने भी खेद प्रकट किया है. हम लोग इस मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके बावजूद भी 2 दिनों से विपक्ष के लोग सदन को चलने नहीं दे रहे. उन्होंने कहा कि सिर्फ मणिपुर पर ही नहीं बंगाल पर भी चर्चा होनी चाहिए, जहां 100 से ज्यादा लोग अब तक मारे गए हैं.
नितीश पर भी बोला हमला : हाल ही में हुई विपक्ष के 23 पार्टियों के नेताओं की बैठक को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि इस बैठक में नीतीश कुमार निराश और हताश हो गए, क्योंकि उन्हें इस बैठक को लेकर काफी उम्मीद थी. वह यह सोच कर बैठे थे कि वह इस ग्रुप के कन्वीनर बनेंगे. ऐसे में नीतीश कुमार निराश होकर लौट गए. उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी विपक्ष के नेताओं के साथ शामिल नहीं किया. सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष के नेताओं ने नाम रखा उससे भी नीतीश कुमार खुश नहीं थे.
इस दौरान सुशील मोदी ने शरद पवार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के 5 नेता इस बैठक में शामिल हुए, लेकिन किसी ने प्रेस कांफ्रेंस में भाग नहीं लिया. सुशील मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को लेकर सीताराम येचुरी ने यह बयान दिया कि बंगाल में सीपीएम का कोई समझौता नहीं हो सकता. सुशील मोदी ने कहा कि यही तो विपक्ष की एकता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के महागठबंधन की हवा तो पहले ही निकल चुकी है. विपक्ष के नेताओं को लगता है कि अगर नाम बदल लिया जाए तो यूपीए के भ्रष्टाचार को लोग भूल जाएंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही यूपीए का नाम लोगों के जेहन में आता है, वह 10 साल का भ्रष्टाचार याद आता है.