ETV Bharat / bharat

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति को मंजूरी - केंद्रीय कैबिनेट बैठक आज होगी

केंद्रीय कैबिनेट की शुक्रवार शाम को हुई बैठक में राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति को मंजूरी दे दी गई.

Union Cabinet meeting to be held in the evening later today.
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज शाम में होगी
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की शुक्रवार शाम को हुई बैठक में राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति को मंजूरी दे दी गई. इससे देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा. इस बारे में एक बताया जाता है कि कैबिनेट ने नेशनल जियोस्पेशियल पॉलिसी को मंजूरी दे दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. नीति भू-स्थानिक उत्पादों और सेवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने, भू-स्थानिक डेटा से उपयोगी अंतर्दृष्टि उत्पन्न करने और भारत के भू-स्थानिक बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को मजबूत करने का भी प्रयास करती है. बता दें कि पिछले महीने 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने होलोंगी, ईटानगर में ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के नामकरण को 'डोनी पोलो हवाई अड्डे, ईटानगर' के रूप में नामित करने को मंजूरी दी थी.

अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा हवाईअड्डे का नाम 'डोनी पोलो हवाई अड्डा, ईटानगर' रखने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था, जो लोगों की सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है. भारत सरकार ने जनवरी 2019 में होलोंगी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए 'सैद्धांतिक' स्वीकृति प्रदान की. परियोजना को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा केंद्र सरकार और अरुणाचल प्रदेश की सरकार की मदद से 646 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है.

नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की शुक्रवार शाम को हुई बैठक में राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति को मंजूरी दे दी गई. इससे देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा. इस बारे में एक बताया जाता है कि कैबिनेट ने नेशनल जियोस्पेशियल पॉलिसी को मंजूरी दे दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. नीति भू-स्थानिक उत्पादों और सेवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने, भू-स्थानिक डेटा से उपयोगी अंतर्दृष्टि उत्पन्न करने और भारत के भू-स्थानिक बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को मजबूत करने का भी प्रयास करती है. बता दें कि पिछले महीने 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने होलोंगी, ईटानगर में ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के नामकरण को 'डोनी पोलो हवाई अड्डे, ईटानगर' के रूप में नामित करने को मंजूरी दी थी.

अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा हवाईअड्डे का नाम 'डोनी पोलो हवाई अड्डा, ईटानगर' रखने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था, जो लोगों की सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है. भारत सरकार ने जनवरी 2019 में होलोंगी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए 'सैद्धांतिक' स्वीकृति प्रदान की. परियोजना को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा केंद्र सरकार और अरुणाचल प्रदेश की सरकार की मदद से 646 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी रविवार को त्रिपुरा के पहले डेंटल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे

(एजेसियां)

Last Updated : Dec 16, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.