नई दिल्ली : बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने डिजिटल माध्यम से संवाददाताओं को बताया कि बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना का 2ए चरण सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन से के आर पुरम तक है. जबकि 2बी चरण के आर पुरम से हेब्बल जंक्शन होते हुए हवाई अड्डे तक है. इसकी कुल लम्बाई 58.19 किलोमीटर है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने पर कुल 14,788.10 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
गोयल ने कहा कि परियोजना के कार्यान्वयन से बैंगलुरू को अति आवश्यक अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचा उपलब्ध होगा. एक सरकारी बयान में कहा गया कि यह परियोजना बेंगलुरु में शहरी परिवहन प्रणाली को सुव्यवस्थित करेगी, जो तेज विकास और निजी वाहनों की संख्या में वृद्धि होने से प्रभावित हुई है और भारी निर्माण के कारण परिवहन के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक गतिविधियों पर जोर पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-कोविड से युद्ध में शामिल हुई तेजस की तकनीक, ऐसे जीतेगा भारत
इसमें कहा गया है कि इस परियोजना से लोगों को एक सुरक्षित, विश्वसनीय और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होगा. बयान के अनुसार परियोजना के तहत शहर की अन्य परिवहन प्रणालियों को एक साथ कुशल और प्रभावी तरीके से एकीकृत किया जाएगा जो डिजाइनिंग, प्रौद्योगिकी और संस्थागत प्रबंधन के नवीन तरीकों को अपनाकर ही संभव होगा.