श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो नागरिकों पर फायरिंग कर दी जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार अनंतनाग जिले के जबलीपोरा गांव में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो नागरिकों पर गोलियां चला दी, जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मृतकों की पहचान शाहनवाज अहमद भट (उम्र 35 वर्ष) पुत्र गुलाम कादिर भट और संजीद अहमद पारे (आयु 20 वर्ष) पुत्र अब्दुल अजीम पारे के रूप में हुई है.
पढ़ें :- पंजाब : नांदेड़ हजूर साहिब में हत्या करके भागे दो निहंगों पुलिस ने किया ढेर
घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने संजीद अहमद को मृत घोषित कर दिया, बाद में इलाज के दौरान शाहनवाज की भी मौत हो गई.
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.