कंधमाल (ओडिशा): जिले के गदियापाड़ा घाट के पास यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों को तत्काल इलाज के लिए खजुरियापाड़ा और फूलबानी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान शुरु कर दिया. बताया जा रहा है कि यह निजी यात्री बस टिकबाली से भुवनेश्वर जा रही थी, उसी वक्त यह हादसा हो गया.