नई दिल्ली : गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग को पीटने के बाद उसकी दाढ़ी काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले उम्मेद पहलवान और गुलशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल का मामला सामने आया था. जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को कानूनी नोटिस भेजा था. नोटिस में ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है.
आरोपी उम्मेद पहलवान खुद को सपा का नेता बताता है. यही नहीं उस की कुछ तस्वीरें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वायरल थी. इसके अलावा बीजेपी के लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ भी आरोपी की तस्वीरें वायरल हुई थी। हालांकि यह कहा गया था,कि यह सभी तस्वीरें पुरानी है। मगर यह जानकारी भी सामने आई है, कि उन्मेद ही बुजुर्ग के वीडियो को गलत तथ्यों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अब यह पता लग पाएगा कि आरोपी ने यह किसी के कहने पर किया था,या उसके खुद की कोई मंशा इस मामले में थी। इसलिए यह गिरफ्तारी हर तरह से काफी अहम है.
वहीं सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के मामले में पकड़े गए सपा के कथित नेता उम्मेद पहलवान को दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद गाजियाबाद क्राइम ब्रांच दफ्तर लाया गया, जहां पर उससे कड़ाई से मामले में पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी को लोनी बॉर्डर थाने ले जाया गया, जहां पर मुख्य रूप से मामला दर्ज है. माना जा रहा है कि आरोपी से आगे की पूछताछ लोनी बॉर्डर थाने में होगी.
कल कोर्ट में करेंगे पेश
आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. कल स्पेशल कोर्ट में आरोपी को पेश करने से पहले पुलिस उससे आगे की जानकारी जुटाएगी. क्राइम ब्रांच दफ्तर से जब उसे लोनी बॉर्डर थाने ले जाया जा रहा था, उस समय भी आरोपी ने मीडिया से बातचीत नहीं की.
15 जून को हुआ था मुकदमा दर्ज
बीती 15 जून को लोनी बॉर्डर थाने में पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था. मामले में टि्वटर इंडिया और 7 अन्य पर यह मुकदमा दर्ज किया गया था. दर्ज FIR में साफ तौर पर इस बात का जिक्र है कि जब वीडियो गलत तरह से वायरल हो रहा था, उस समय ट्विटर ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे माहौल तनावपूर्ण होता चला गया. इस कारण से हालात बिगड़ने के कगार पर पहुंच गए थे. आमतौर पर ऐसे न्यूज़ को ट्विटर मैनिपुलेटेड का टैग देता है, लेकिन उक्त मामले में इसके लिए उसका इस्तेमाल भी नहीं किया गया. नोटिस का जवाब देने के लिए ट्विटर के पास पूरे 1 हफ्ते का वक्त है. नोटिस सीधे टि्वटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के नाम भेजा गया है.
क्या है मामला ?
यूपी के लोनी बॉर्डर के पास एक बुजुर्ग की पिटाई की गई थी साथ ही उसकी दाढ़ी काटी गई थी. पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि पीड़ित व्यक्ति अब्दुल समद बीते बुलंदशहर के रहने वाले हैं. बीते 5 जून को वे लोनी बॉर्डर के बेहटा पहुंचे थे. अब्दुल समद वहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ आरोपी प्रवेश गुज्जर के घर बंथला गए थे. पुलिस का कहना है कि पीड़ित अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करते हैं, उनके द्वारा बनाए गए ताबीज का उल्टा असर होने पर आरोपी व उसके सहयोगियों ने यह कृत्य किया. इसके पीछे किसी तरह का सांप्रदायिक कारण नहीं है. पुलिस ने वीडियो वायरल होने से रोकने के कोई उपाय न करने पर ट्विटर व वीडियो वायरल करने के आरोप में कुल सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
वहीं मामले में वीडियो बनाने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल को अभी तक पुलिस नहीं तलाश पाई है. इस मामले में लगातार नई-नई बातें निकल कर सामने आ रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग और उनके परिवार की तरफ से बयान बार-बार बदला गया है.