ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder Case : जरायम की दुनिया में कमाना चाहता था नाम, इसलिए उस्मान बन गया अपराधी - shooter vijay chaudhary killed in prayagraj

उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को पुलिस ने एक और आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया. मारे गए आरोपी का नाम विजय चौधरी उर्फ उस्मान है. उस्मान ने ही उमेश पाल को सबसे पहले गोली मारी थी. उस्मान जरायम की दुनिया में नाम कमाना चाहता था.

Umesh Pal Murder Case
Umesh Pal Murder Case
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 5:10 PM IST

उमेश पाल हत्याकांड में एक और आरोपी मुठभेड़ में ढेर.

प्रयागराज: 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक मुख्य आरोपी को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शूटर का नाम विजय चौधरी उर्फ उस्मान है. विजय चौधरी वही शूटर बताया जा रहा है, जिसने वारदात में मौके पर पहुंचकर सबसे पहले उमेश पाल को पिस्टल से गोली मारी थी. यही नहीं उस्मान ने ही उमेश पाल के साथ संदीप निषाद नाम के सिपाही को भी पहली गोली मारी थी. वारदात में शामिल उस्मान के ऊपर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस और शूटर के बीच कौंधियारा थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे मुठभेड़ हुई थी.

मिली जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य शूटर के रूप में उस्मान का चेहरा सामने आने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने कौंधियार और आसपास के इलाके में हफ्ते भर से घेराबंदी कर रखी थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि विजय चौधरी उर्फ उस्मान भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे इलाके में घेराबंदी बढ़ाने के साथ ही गश्त शुरू कर दी. उसी दौरान उस्मान से पुलिस का सामना हो गया. इसके बाद उस्मान पुलिस को देखकर भागने लगा. जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में विजय चौधरी गोली लगने से जख्मी हो गया. जबकि, उसका एक साथी भागने में सफल हो गया. उस्मान उर्फ विजय चौधरी कौंधियारा थाना क्षेत्र के ही अमोखर इलाके का रहने वाला है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उस्मान के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

अतीक गैंग में शामिल होने के बाद मिला उस्मान नाम

विजय चौधरी कौंधियारा इलाके का रहने वाला है और वो बचपन से ही आपराधिक किस्म के लोगों के साथ रहने का शौकीन था. इससे पहले उस्मान आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. उस्मान जरायम की दुनिया मे बड़ा नाम कमाना चाहता था. इसी वजह से वो अतीक गैंग के गुर्गों के संपर्क में आ गया. अतीक गिरोह से नजदीकी बढ़ने के बाद ही उसका नाम उस्मान के रूप में मशहूर होने लगा. बताया जाता है कि अपना रसूख बढ़ाने के लिए ही विजय चौधरी ने अपने नाम के साथ उस्मान नाम जोड़ लिया. साथ ही इस बात की भी चर्चा है कि विजय ने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया था. बहरहाल, पुलिस की तरफ से मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है. इसके बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए उस्मान के बारे में विस्तार से जानकारी देगी.

उमेश पाल हत्याकांड में दूसरी मुठभेड़

उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को प्रयागराज पुलिस ने दूसरे अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इससे पहले 27 फरवरी को पुलिस ने इस शूटआउट में शामिल अरबाज नाम के अपराधी को मार गिराया था. जबकि, जिस सदाकत के कमरे में यह साजिश रची गई थी, उसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और फिर जेल भेज दिया गया. इसके अलावा पुलिस की तरफ से वारदात में शामिल असद अहमद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, गुलाम और साबिर के ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस की 10 टीमें और यूपी एसटीएफ की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर

उमेश पाल हत्याकांड में एक और आरोपी मुठभेड़ में ढेर.

प्रयागराज: 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक मुख्य आरोपी को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शूटर का नाम विजय चौधरी उर्फ उस्मान है. विजय चौधरी वही शूटर बताया जा रहा है, जिसने वारदात में मौके पर पहुंचकर सबसे पहले उमेश पाल को पिस्टल से गोली मारी थी. यही नहीं उस्मान ने ही उमेश पाल के साथ संदीप निषाद नाम के सिपाही को भी पहली गोली मारी थी. वारदात में शामिल उस्मान के ऊपर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस और शूटर के बीच कौंधियारा थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे मुठभेड़ हुई थी.

मिली जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य शूटर के रूप में उस्मान का चेहरा सामने आने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने कौंधियार और आसपास के इलाके में हफ्ते भर से घेराबंदी कर रखी थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि विजय चौधरी उर्फ उस्मान भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे इलाके में घेराबंदी बढ़ाने के साथ ही गश्त शुरू कर दी. उसी दौरान उस्मान से पुलिस का सामना हो गया. इसके बाद उस्मान पुलिस को देखकर भागने लगा. जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में विजय चौधरी गोली लगने से जख्मी हो गया. जबकि, उसका एक साथी भागने में सफल हो गया. उस्मान उर्फ विजय चौधरी कौंधियारा थाना क्षेत्र के ही अमोखर इलाके का रहने वाला है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उस्मान के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

अतीक गैंग में शामिल होने के बाद मिला उस्मान नाम

विजय चौधरी कौंधियारा इलाके का रहने वाला है और वो बचपन से ही आपराधिक किस्म के लोगों के साथ रहने का शौकीन था. इससे पहले उस्मान आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. उस्मान जरायम की दुनिया मे बड़ा नाम कमाना चाहता था. इसी वजह से वो अतीक गैंग के गुर्गों के संपर्क में आ गया. अतीक गिरोह से नजदीकी बढ़ने के बाद ही उसका नाम उस्मान के रूप में मशहूर होने लगा. बताया जाता है कि अपना रसूख बढ़ाने के लिए ही विजय चौधरी ने अपने नाम के साथ उस्मान नाम जोड़ लिया. साथ ही इस बात की भी चर्चा है कि विजय ने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया था. बहरहाल, पुलिस की तरफ से मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है. इसके बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए उस्मान के बारे में विस्तार से जानकारी देगी.

उमेश पाल हत्याकांड में दूसरी मुठभेड़

उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को प्रयागराज पुलिस ने दूसरे अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इससे पहले 27 फरवरी को पुलिस ने इस शूटआउट में शामिल अरबाज नाम के अपराधी को मार गिराया था. जबकि, जिस सदाकत के कमरे में यह साजिश रची गई थी, उसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और फिर जेल भेज दिया गया. इसके अलावा पुलिस की तरफ से वारदात में शामिल असद अहमद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, गुलाम और साबिर के ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस की 10 टीमें और यूपी एसटीएफ की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर

Last Updated : Mar 6, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.