प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के रजिस्टर्ड गैंग आईएस 227 में अब नए मेम्बर्स की संख्या बढ़ने वाली है. पुलिस जल्द ही अतीक के गिरोह में उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके तीन बेटों के नाम शामिल करने वाली है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस की निगाह एक बार फिर इस गिरोह पर टेढ़ी हो गई है. अभी तक अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 में खालिद अजीम उर्फ अशरफ के अलावा परिवार के किसी तीसरे मेम्बर का नाम नहीं था. लेकिन, अब पुलिस इस गिरोह में शाइस्ता परवीन के साथ ही उसके बेटों उमर, अली और असद का नाम भी शामिल करने वाली है.
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहदम और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साथ ही अतीक अहमद के बेटों और पत्नी को नामजद किया गया है. 24 फरवरी को सनसनीखेज अंदाज में जिस तरह से उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया, उसके बाद से पुलिस अतीक गैंग पर हर तरह से शिकंजा कसने में जुट गई है. अभी अतीक अहमद के गैंग में लीडर के रूप में अतीक अहमद का नाम है, जबकि उसके सहयोगी और गैंग के सक्रिय मेम्बर में उसके छोटे भाई एवं पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ का नाम भी शामिल है. फिलहाल, अतीक अहदम के गैंग में उसकी पत्नी 25 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन का नाम जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही अतीक अहमद के बड़े बेटे जेल में बंद उमर अहमद के साथ ही नैनी सेंट्रल जेल में बंद दूसरे बेटे अली अहमद का नाम भी गैंग में जोड़ा जाएगा. इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद का नाम भी आईएस 227 गैंग में शामिल किया जाएगा.
मायावती शासन काल में पुलिस ने रजिस्टर्ड किया था आईएस 227 गैंग
अतीक अहमद और उसके गैंग ने जनवरी 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या को अंजाम दिया था. इसके बाद बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले अतीक अहमद पर 2007 में बसपा के सत्ता में आने के बाद मायावती ने अतीक अहमद गैंग पर शिकंजा कसा था. उसी समय 2007 में पुलिस ने अतीक अहमद के गैंग को आईएस 227 के नाम से रजिस्टर्ड किया था. इसके बाद उसके गैंग में एक-एक करके 140 अपराधियों को शामिल किया गया था.
अब 15 साल बाद अतीक अहमद के गैंग में उसके परिवार के चार सदस्यों की एंट्री होने वाली है. पुलिस अतीक के गैंग चार्ट में उसकी पत्नी और तीन बेटों के नाम शामिल करती है तो अब अतीक अहमद के गैंग में 144 मेम्बर्स हो जाएंगे. हालांकि अतीक अहमद का गैंग रजिस्टर्ड होने के बाद से अब तक उसके गैंग के कई बदमाश मर चुके हैं. जबकि, कुछ ने अतीक से ही बगावत भी कर दी है. फिलहाल, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस अतीक गैंग से जुड़े एक-एक बदमाशों का पता लगाकर उनकी कुंडली खंगाल रही है और लगातार उनकी धर पकड़ का प्रयास भी करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड में बम फटने का नया Video Viral, देखिए कैसे फैली दहशत