ETV Bharat / bharat

MP: उमा का हठ, शराबबंदी के लिए छोड़ेंगी घर, 7 नवंबर से दो महीने का चलाएगी जागरूकता अभियान

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता माने जाने वाली पूर्व सीएम उमा भारती एक बार फिर एक्टिव हुई हैं. मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने बड़ा एलान किया है. उमा भारती ने कहा कि जब तक प्रदेश में शराबबंदी नहीं होती है वे घर नहीं जाएगी. वे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाएंगी. former cm uma bharti talk with etv bharat, uma bharti statement on liquor ban, former cm awareness campaign on alcoholism

former cm uma bharti talk with etv bharat
उमा भारती ने की ईटीवी भारत से बात
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 10:52 PM IST

भोपाल। उमा भारती अर्से बाद फिर उन्हीं तेवरों में दिखाई देंगी जिनके लिए वे जानी जाती रही हैं. शराबबंदी को लेकर आंदोलन के मुद्दे पर अब तक तारीख पर तारीख के अंदाज में बढ़ती रहीं साध्वी का नया एलान ये है. प्रदेश में शराबबंदी के लिए उमा अब सात नवम्बर से प्रदेश भ्रमण पर निकलेंगी. निशाने पर होंगे मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारे, जिनालय, स्कूल और अस्पताल के पास की शराब दुकानें और अहातें. ये ही वो ठिकाने भी होंगे, जहां उमा भारती टेंट लगाकर बैठेंगी. साध्वी का बड़ा संकल्प ये है कि करीब सवा दो महीने तक चलने वाले शराबबंदी के इस भ्रमण कार्यक्रम के लिए लिए सड़क पर उतरने के साथ वे केवल घर नहीं छोड़ेंगी, बल्कि किसी भी छत के नीचे नहीं जाएंगी. former cm uma bharti talk with etv bharat, uma bharti statement on liquor ban, former cm awareness campaign on alcoholism

शराब नीति में सुधार के लिए सड़क पर साध्वी: उमा भारती ने शराबबंदी के आंदोलन को सरकारी स्तर पर चलाए जाने को लेकर सीएम शिवराज का आभार जताया है. उन्होंने कहा भी कि जन आंदोलन को सरकार अडॉप्ट कर ले ये केवल शिवराज के बूते की बात है. साध्वी के मुताबिक भारत में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने जनांदोलन को सरकार का अभियान बनाया है. उमा को ये विश्वास भी है कि शिवराज उसी संवेदनशीलता के साथ नई शराब नीति में आवश्यक बदलाव करेंगे. फिर सवाल ये कि इस कार्यक्रम की जरुरत क्या है. उमा कहती हैं मेरा प्रयास ये है कि पार्टी स्तर पर शराब को लेकर एक नीति बननी चाहिए. पार्टी के प्लेटफॉर्म पर शराब को लेकर नीति बननी चाहिए. ये एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जिसने समाज का सबसे ज्यादा नुकसान किया है.

उमा भारती ने की ईटीवी भारत से बात

मेरा बेस्ट अल्टरनेट शिवराज: उमा भारती ने प्रेस तो शराबबंदी के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई थी, लेकिन कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि उनकी किसी भी कवायद को चुनावी जमीन तलाशने के तौर पर ना देखा जाए. इसकी जरुरत नहीं है. उन्होंने बताया कि शिवराज ने मुझे एमपी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. लेकिन मैंने उनसे कहा कि एमपी में मुझसे बेहतर विकल्प आपके रुप में पहले से मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि 2019 में जब उमा ने चुनाव लड़ने से इंकार किया था तो पार्टी ने कहा था कि इससे 17 सीटे प्रभावित होंगी, लेकिन मैंने कहा कि 17 सीटों पर मेरी गारंटी है. फिर उम्मीदवार ने जहां कहा मैने वहां अपना हेलीकॉप्टर उतारा. 2024 का चुनाव लड़ने का मन बना चुकी उमा कहती हैं कहां से लड़ेंगी ये फैसला पार्टी को करना है. पिछली बार उत्तराखंड से फैसला हुआ था लेकिन फिर यूपी भेज दिया गया.

Liquor Ban in MP शराबबंदी को लेकर शुरू हो रहे आंदोलन में उमा भारती के साथ चलेगी शिवराज सरकार

शराब का राजस्व मतलब मां के खून से कमाई: उमा भारती ने कहा शराब से जो राजस्व होता है. मेरी निगाह में ये राजस्व मां के खून से की गई कमाई की तरह है. उन्होंने कहा मेरा तो पार्टी से भी आग्रह है कि शराब को लेकर बाकायदा नीति बनें और मेरा ये विश्वास है कि मध्यप्रदेश ने जिस तरह से एक जनांदोलन को अपने हाथ में लिया है. बाकी योजनाओं की तरह शराबबंदी में भी एमपी मॉडल स्टेट बनेगा.

प्रायश्चित यात्रा भी निकालें राहुल: उमा भारती से सवाल था कि यात्राओं से राजनीति को बदलने वाली उमा भारती की निगाह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कितना असर दिखा रही है. उमा ने यात्रा के असर पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि इस दौरान राहुल गांधी जो बयान दे रहे हैं उन पर मैं ये जरूर कहूंगी कि अगर अब राहुल गांधी को देश का माहौल खराब लगता है तब 84 के दंगे क्या था. अगर आज आपातकाल है तो 1975 में लगी इमरजेसी क्या थी. बेहतर है कि यात्रा निकाल ही रही है कांग्रेस तो एक प्रायश्चित यात्रा भी निकाल ही ले. (former cm uma bharti talk with etv bharat) (uma bharti statement on liquor ban) (former cm awareness campaign on alcoholism)

भोपाल। उमा भारती अर्से बाद फिर उन्हीं तेवरों में दिखाई देंगी जिनके लिए वे जानी जाती रही हैं. शराबबंदी को लेकर आंदोलन के मुद्दे पर अब तक तारीख पर तारीख के अंदाज में बढ़ती रहीं साध्वी का नया एलान ये है. प्रदेश में शराबबंदी के लिए उमा अब सात नवम्बर से प्रदेश भ्रमण पर निकलेंगी. निशाने पर होंगे मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारे, जिनालय, स्कूल और अस्पताल के पास की शराब दुकानें और अहातें. ये ही वो ठिकाने भी होंगे, जहां उमा भारती टेंट लगाकर बैठेंगी. साध्वी का बड़ा संकल्प ये है कि करीब सवा दो महीने तक चलने वाले शराबबंदी के इस भ्रमण कार्यक्रम के लिए लिए सड़क पर उतरने के साथ वे केवल घर नहीं छोड़ेंगी, बल्कि किसी भी छत के नीचे नहीं जाएंगी. former cm uma bharti talk with etv bharat, uma bharti statement on liquor ban, former cm awareness campaign on alcoholism

शराब नीति में सुधार के लिए सड़क पर साध्वी: उमा भारती ने शराबबंदी के आंदोलन को सरकारी स्तर पर चलाए जाने को लेकर सीएम शिवराज का आभार जताया है. उन्होंने कहा भी कि जन आंदोलन को सरकार अडॉप्ट कर ले ये केवल शिवराज के बूते की बात है. साध्वी के मुताबिक भारत में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने जनांदोलन को सरकार का अभियान बनाया है. उमा को ये विश्वास भी है कि शिवराज उसी संवेदनशीलता के साथ नई शराब नीति में आवश्यक बदलाव करेंगे. फिर सवाल ये कि इस कार्यक्रम की जरुरत क्या है. उमा कहती हैं मेरा प्रयास ये है कि पार्टी स्तर पर शराब को लेकर एक नीति बननी चाहिए. पार्टी के प्लेटफॉर्म पर शराब को लेकर नीति बननी चाहिए. ये एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जिसने समाज का सबसे ज्यादा नुकसान किया है.

उमा भारती ने की ईटीवी भारत से बात

मेरा बेस्ट अल्टरनेट शिवराज: उमा भारती ने प्रेस तो शराबबंदी के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई थी, लेकिन कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि उनकी किसी भी कवायद को चुनावी जमीन तलाशने के तौर पर ना देखा जाए. इसकी जरुरत नहीं है. उन्होंने बताया कि शिवराज ने मुझे एमपी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. लेकिन मैंने उनसे कहा कि एमपी में मुझसे बेहतर विकल्प आपके रुप में पहले से मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि 2019 में जब उमा ने चुनाव लड़ने से इंकार किया था तो पार्टी ने कहा था कि इससे 17 सीटे प्रभावित होंगी, लेकिन मैंने कहा कि 17 सीटों पर मेरी गारंटी है. फिर उम्मीदवार ने जहां कहा मैने वहां अपना हेलीकॉप्टर उतारा. 2024 का चुनाव लड़ने का मन बना चुकी उमा कहती हैं कहां से लड़ेंगी ये फैसला पार्टी को करना है. पिछली बार उत्तराखंड से फैसला हुआ था लेकिन फिर यूपी भेज दिया गया.

Liquor Ban in MP शराबबंदी को लेकर शुरू हो रहे आंदोलन में उमा भारती के साथ चलेगी शिवराज सरकार

शराब का राजस्व मतलब मां के खून से कमाई: उमा भारती ने कहा शराब से जो राजस्व होता है. मेरी निगाह में ये राजस्व मां के खून से की गई कमाई की तरह है. उन्होंने कहा मेरा तो पार्टी से भी आग्रह है कि शराब को लेकर बाकायदा नीति बनें और मेरा ये विश्वास है कि मध्यप्रदेश ने जिस तरह से एक जनांदोलन को अपने हाथ में लिया है. बाकी योजनाओं की तरह शराबबंदी में भी एमपी मॉडल स्टेट बनेगा.

प्रायश्चित यात्रा भी निकालें राहुल: उमा भारती से सवाल था कि यात्राओं से राजनीति को बदलने वाली उमा भारती की निगाह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कितना असर दिखा रही है. उमा ने यात्रा के असर पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि इस दौरान राहुल गांधी जो बयान दे रहे हैं उन पर मैं ये जरूर कहूंगी कि अगर अब राहुल गांधी को देश का माहौल खराब लगता है तब 84 के दंगे क्या था. अगर आज आपातकाल है तो 1975 में लगी इमरजेसी क्या थी. बेहतर है कि यात्रा निकाल ही रही है कांग्रेस तो एक प्रायश्चित यात्रा भी निकाल ही ले. (former cm uma bharti talk with etv bharat) (uma bharti statement on liquor ban) (former cm awareness campaign on alcoholism)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.