ETV Bharat / bharat

मणिपुर को लेकर उमा भारती का छलका दर्द, बोलीं- पीएम के बयान से महिलाओं का सम्मान नहीं लौटेगा - उमा भारती

उमा भारती ने मणिपुर हिंसा को लेकर बयान दिया है. इसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 3:50 PM IST

झांसी: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बुधवार को झांसी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मणिपुर जैसी घटनाओं की सभी पार्टियों को जिम्मेदारी लेना चाहिए जिससे इसकी पुनरावृत्ति न हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम के बयान से मणिपुर में अपमानित हुईं महिलाओं का सम्मान नहीं लौटेगा.

यह बोलीं उमा भारती.



मध्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार की देर शाम एमपी के ओरछा में राम राजा के दर्शन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने एमपी में होने वाले विधान सभा चुनाव और लोक सभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इसके बाद वह झांसी पहुंची और कार्यकर्ताओं से संवाद किया. मणिपुर और हरियाणा पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब भी दिए. मणिपुर पर संसद सत्र न चलने देने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान देने की मांग कर रहा है. प्रधानमंत्री अपना बयान दे चुके हैं.

उन्होंने कहा कि ये लोग बिना मतलब की बात करते हैं. क्या प्रधान मंत्री के बयान से महिलाओं का सम्मान वापस आ जाएगा. मणिपुर जैसी घटना की रोकथाम के लिए सभी दलों को अपने-अपने राज्यों में जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.



उन्होंने मेवात हरियाणा में महिलाओं के साथ हुई घटना और उपद्रव पर कहा की वह सभी से अपील करती हैं कि कानून को अपना काम करने दें. साथ ही मीडिया कोशिश करे कि दंगा आगे ना बढ़े. सरकार भी कोशिश करे कि कोई भी अपराधी न छूटे. वहीं, यूपी का योगी मॉडल हरियाणा में लागू करने पर बोली कि ये तो हरियाणा के सीएम को तय करना है.

ये भी पढें: ज्ञानवापी का ASI सर्वे रहेगा जारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर हाईकोर्ट के फैसले का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, सपा सांसद ने कहा, 'सर्वे का फैसला मानेंगे'

झांसी: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बुधवार को झांसी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मणिपुर जैसी घटनाओं की सभी पार्टियों को जिम्मेदारी लेना चाहिए जिससे इसकी पुनरावृत्ति न हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम के बयान से मणिपुर में अपमानित हुईं महिलाओं का सम्मान नहीं लौटेगा.

यह बोलीं उमा भारती.



मध्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार की देर शाम एमपी के ओरछा में राम राजा के दर्शन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने एमपी में होने वाले विधान सभा चुनाव और लोक सभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इसके बाद वह झांसी पहुंची और कार्यकर्ताओं से संवाद किया. मणिपुर और हरियाणा पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब भी दिए. मणिपुर पर संसद सत्र न चलने देने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान देने की मांग कर रहा है. प्रधानमंत्री अपना बयान दे चुके हैं.

उन्होंने कहा कि ये लोग बिना मतलब की बात करते हैं. क्या प्रधान मंत्री के बयान से महिलाओं का सम्मान वापस आ जाएगा. मणिपुर जैसी घटना की रोकथाम के लिए सभी दलों को अपने-अपने राज्यों में जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.



उन्होंने मेवात हरियाणा में महिलाओं के साथ हुई घटना और उपद्रव पर कहा की वह सभी से अपील करती हैं कि कानून को अपना काम करने दें. साथ ही मीडिया कोशिश करे कि दंगा आगे ना बढ़े. सरकार भी कोशिश करे कि कोई भी अपराधी न छूटे. वहीं, यूपी का योगी मॉडल हरियाणा में लागू करने पर बोली कि ये तो हरियाणा के सीएम को तय करना है.

ये भी पढें: ज्ञानवापी का ASI सर्वे रहेगा जारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर हाईकोर्ट के फैसले का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, सपा सांसद ने कहा, 'सर्वे का फैसला मानेंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.