कोकराझार : असम के बोडोलैंड स्वायत्त क्षेत्र (बीटीआर) में विभिन्न स्थानों से, नवगठित उग्रवादी संगठन यूनाईटेड लिबरेशन ऑफ बोडोलैंड (यूएलबी) के दस उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक (बीटीआर) एल आर बिश्नोई ने संवाददाताओं को बताया कि असम पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान ये सभी उग्रवादी पकड़े गए और उनमें गुट का स्वयंभू जिला कमांडर रिंगखांग बासुमतारी भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें-असम : दरांग में तबाही के बाद अनिश्चित भविष्य की ओर देख रहे नागरिक
उन्होंने बताया कि उन सभी के पास से 12 मोबाइल फोन, रंगदारी वसूली के 21 नोट, एक हथगोला एवं आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किय गए है. कोकराझार के उल्टापानी क्षेत्र में 18 सितंबर को पुलिस मुठभेड़ में यूएलबी के दो संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे. उसके बाद पुलिस पर इस घटना को मुठभेड़ का रूप देने का आरोप लगा था.
राज्य सरकार ने 21 सितंबर को इस घटना की निचले असम के संभागीय आयुक्त जयंत नार्लीकर द्वारा जांच का आदेश दिया था और उन्हें 15 दिनों में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था.
(पीटीआई-भाषा)