ETV Bharat / bharat

पहलवान सागर हत्याकांड : यूक्रेन की महिला थी विवाद की जड़?

दिल्ली के सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में पुलिस की छानबीन में यूक्रेन की एक महिला का पता चला है. बताया जा रहा है कि इस महिला को लेकर सोनू महाल और सुशील के दोस्त अजय के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके चलते बाद में सागर की हत्या को अंजाम दिया गया.

सागर हत्याकांड
सागर हत्याकांड
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 1:47 PM IST

नई दिल्ली : पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की छानबीन यूक्रेन की एक महिला तक जा पहुंची है. यह महिला सोनू महाल की दोस्त बताई गई है. जांच में पुलिस को पता चला है कि इस महिला को लेकर सोनू महाल और पहलवान सुशील कुमार के दोस्त अजय के बीच झगड़ा भी हुआ था. जिसके बाद से ही उनके बीच तनाव शुरू हुआ, जिसके चलते बाद में सागर की हत्या को अंजाम दिया गया.

अब क्राइम ब्रांच सोनू महाल से पूछताछ करेगी. सागर हत्याकांड मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच इस बात की जांच कर रही थी कि आखिर सुशील ने सागर से फ्लैट क्यों खाली कराया था. उन्हें पता चला कि इसके पीछे की वजह यूक्रेन की रहने वाली एक महिला है, जो सोनू महाल की दोस्त है. कुछ माह पहले सोनू महाल और सुशील कुमार के खास दोस्त अजय के बीच इस महिला को लेकर झगड़ा हुआ था.

दरअसल, यूक्रेन की रहने वाली महिला मॉडल टाउन के सागर के फ्लैट पर उससे मिलने के लिए आती थी. बताया जाता है कि अजय ने उसके साथ एक पार्टी में सेल्फी ली, जिसे लेकर अजय और सोनू में विवाद हो गया था.

विवाद बढ़ने पर खाली कराया फ्लैट
विवाद के चलते अजय ने सुशील से उन्हें सबक सिखाने को कहा था. इसी विवाद की वजह से सुशील ने सागर से अपना फ्लैट खाली करवाया था. इसके बाद नांगलोई में सागर ने अपना अखाड़ा खोल लिया था. यहां पर वह बच्चों को पहलवानी सिखा रहा था. इस बात से भी सुशील नाराज था क्योंकि उसके पास से कुछ बच्चे सागर के अखाड़े में जाने लगे थे.

सुशील और अजय दोनों से इस गुट का विवाद हो गया था. इसके चलते उन्होंने चार मई की रात इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें सागर की मौत हो गई थी.

सोनू महाल से होगी पूछताछ
सागर हत्याकांड के मामले में चश्मदीद गवाह एवं पीड़ित सोनू महाल से एक बार फिर क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ करेगी. पुलिस टीम ने सोमवार को पूछताछ के लिए उसे शकरपुर स्थित दफ्तर बुलाया था, लेकिन वह पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा केस : यूएपीए के तहत गिरफ्तार तीन आरोपियों को जमानत

पुलिस का कहना है कि यूक्रेन की इस महिला को लेकर सोनू महाल से जानकारी जुटाई जाएगी ताकि यह पता चल सके कि क्या इस हत्याकांड के पीछे एक वजह यह महिला भी है. सोनू महाल कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी का भांजा है.

नई दिल्ली : पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की छानबीन यूक्रेन की एक महिला तक जा पहुंची है. यह महिला सोनू महाल की दोस्त बताई गई है. जांच में पुलिस को पता चला है कि इस महिला को लेकर सोनू महाल और पहलवान सुशील कुमार के दोस्त अजय के बीच झगड़ा भी हुआ था. जिसके बाद से ही उनके बीच तनाव शुरू हुआ, जिसके चलते बाद में सागर की हत्या को अंजाम दिया गया.

अब क्राइम ब्रांच सोनू महाल से पूछताछ करेगी. सागर हत्याकांड मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच इस बात की जांच कर रही थी कि आखिर सुशील ने सागर से फ्लैट क्यों खाली कराया था. उन्हें पता चला कि इसके पीछे की वजह यूक्रेन की रहने वाली एक महिला है, जो सोनू महाल की दोस्त है. कुछ माह पहले सोनू महाल और सुशील कुमार के खास दोस्त अजय के बीच इस महिला को लेकर झगड़ा हुआ था.

दरअसल, यूक्रेन की रहने वाली महिला मॉडल टाउन के सागर के फ्लैट पर उससे मिलने के लिए आती थी. बताया जाता है कि अजय ने उसके साथ एक पार्टी में सेल्फी ली, जिसे लेकर अजय और सोनू में विवाद हो गया था.

विवाद बढ़ने पर खाली कराया फ्लैट
विवाद के चलते अजय ने सुशील से उन्हें सबक सिखाने को कहा था. इसी विवाद की वजह से सुशील ने सागर से अपना फ्लैट खाली करवाया था. इसके बाद नांगलोई में सागर ने अपना अखाड़ा खोल लिया था. यहां पर वह बच्चों को पहलवानी सिखा रहा था. इस बात से भी सुशील नाराज था क्योंकि उसके पास से कुछ बच्चे सागर के अखाड़े में जाने लगे थे.

सुशील और अजय दोनों से इस गुट का विवाद हो गया था. इसके चलते उन्होंने चार मई की रात इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें सागर की मौत हो गई थी.

सोनू महाल से होगी पूछताछ
सागर हत्याकांड के मामले में चश्मदीद गवाह एवं पीड़ित सोनू महाल से एक बार फिर क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ करेगी. पुलिस टीम ने सोमवार को पूछताछ के लिए उसे शकरपुर स्थित दफ्तर बुलाया था, लेकिन वह पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा केस : यूएपीए के तहत गिरफ्तार तीन आरोपियों को जमानत

पुलिस का कहना है कि यूक्रेन की इस महिला को लेकर सोनू महाल से जानकारी जुटाई जाएगी ताकि यह पता चल सके कि क्या इस हत्याकांड के पीछे एक वजह यह महिला भी है. सोनू महाल कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी का भांजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.