लंदन : ब्रिटेन की स्टार शो जंपर ईवी टूम्स ने ऐतिहासिक मुकदमा जीता है. उसने पिछले नवंबर में अपनी मां के डॉक्टर फिलिप मिशेल पर गलत सलाह देने का मुकदमा किया था. ईवी टूम्स ने दावा किया था कि अगर उनकी मां को गर्भधारण से पहले बताया गया होता कि होने वाले बच्चे को स्पाइना बिफिडा (spina bifida) नाम की बीमारी से बचाने के लिए फोलिक एसिड की खुराक लेने की जरूरत है, तो शायद वह गर्भवती नहीं होती. इस तरह ईवी टूम्स पैदा भी नहीं होती.
ईवी की मां ने भी कोर्ट को बताया था कि अगर डॉ मिशेल ने उन्हें सही सलाह दी होती तो वह गर्भवती होने की अपनी योजना को टाल देती. लंदन हाई कोर्ट की जज रोसलिंड कोए ने ईवी टूम्स के तर्कों से सहमति जताई और डॉक्टर को मुआवजा देने के आदेश दिए. मुआवजे की रकम मिलियन डॉलर में हो सकती है.
-
Road trips are always better with four legged friends ❤️
— Evie Toombes Para Rider BCyA (@evietoombespara) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Also very puffy in my face from fluids being retained…feels like I’ve been stung by a bee!🙈🐝 #doglove pic.twitter.com/NYcYnaTG4y
">Road trips are always better with four legged friends ❤️
— Evie Toombes Para Rider BCyA (@evietoombespara) November 10, 2021
Also very puffy in my face from fluids being retained…feels like I’ve been stung by a bee!🙈🐝 #doglove pic.twitter.com/NYcYnaTG4yRoad trips are always better with four legged friends ❤️
— Evie Toombes Para Rider BCyA (@evietoombespara) November 10, 2021
Also very puffy in my face from fluids being retained…feels like I’ve been stung by a bee!🙈🐝 #doglove pic.twitter.com/NYcYnaTG4y
पढ़ें : विशेष स्ट्रीट फूड की अवधारणा लंदन में पेश करने को तैयार भारतीय मूल की शेफ
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ईवी टूम्स को स्पाइना बाइफिडा (spina bifida) नाम का रोग है. इस रोग के मरीजों की रीढ़ की हड्डी में कमी होती है, जिस कारण कई बार तो उन्हें 24 घंटे तक ट्यूब से बंधकर गुजारने होते हैं. ईवी की वकील सुसान रोडवे कोर्ट में दलील दी थी कि जब फरवरी 2001 में उसकी मां कैरोलिन अपने पहले बच्चे के बारे में सलाह लेने डॉ मिशेल के पास गई थीं, तब वह बिल्कुल अकेली थी. उस समय कैरोलिन खुद कम उम्र थीं. उनके माता-पिता की मौत हो चुकी थी. ऐसी स्थिति में डॉक्टर का फर्ज था कि वह उसे आने वाले बच्चे को होने वाले जोखिम के बारे में बताए.
20 साल की शो-जंपिंग स्टार ईवी टूम्स जब नवंबर 2001 में पैदा हुईं तो पता चला कि उन्हें लिपोमाइलोमेनिंगोकोले (एलएमएम) की बीमारी है. जिसे स्पाइना बाइफिडा भी कहते हैं. जब एक बच्चे की रीढ़ की हड्डी गर्भ में ठीक से विकसित नहीं होती है, जिससे उसमें गैप हो जाता है. इस कारण से बच्चा स्थायी तौर पर विकलांग हो सकता है और उसे व्हीलचेयर पर निर्भर रहना पड़ सकता है. इस कारण आंत और ब्लैडर में भी प्रॉब्लम हो सकती है.