उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि 11 बच्चे घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चार गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने हादसे पर दुख जताया है. बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस नहीं मिलने पर बस में नीचे लिटाकर ही बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया.
-
उज्जैन के पास नागदा में स्कूली बच्चों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं सभी घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
।। ॐ शांति ।।
">उज्जैन के पास नागदा में स्कूली बच्चों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं सभी घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2022
प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
।। ॐ शांति ।।उज्जैन के पास नागदा में स्कूली बच्चों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं सभी घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2022
प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
।। ॐ शांति ।।
स्कूली वाहन हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त: जानकारी के अनेसार, हादसा उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुआ. नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से भरे वाहन को झिरनिया फंटे के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि स्कूली वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिये.