नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) कल शनिवार को यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे. यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार सुबह यह घोषणा की. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को किया गया था. यूजीसी नेट 2022 की आंसर-की और फाइनल आंसर-की जारी की जा चुकी हैं.
-
UGC-NET results will be announced by National Testing Agency (NTA) on 5th November: UGC Chairman M Jagadesh Kumar pic.twitter.com/wm9d79QKpZ
— ANI (@ANI) November 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">UGC-NET results will be announced by National Testing Agency (NTA) on 5th November: UGC Chairman M Jagadesh Kumar pic.twitter.com/wm9d79QKpZ
— ANI (@ANI) November 4, 2022UGC-NET results will be announced by National Testing Agency (NTA) on 5th November: UGC Chairman M Jagadesh Kumar pic.twitter.com/wm9d79QKpZ
— ANI (@ANI) November 4, 2022
वर्ष 2021 में यूजीसी नेट के लिए कुल 1266509 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 671288 उपस्थित हुए और 43730 ने परीक्षा पास की थी. देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.
पढ़ें: नेट पेपर लीक को लेकर यूजीसी मुख्यालय पर क्रांतिकारी युवा संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
UGC NET Result 2022 ऐसे चेक कर सकेंगे
- रिजल्ट घोषित होने के बाद यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर मौजूद UGC NET Result 2022 के लिंक पर जाएं.
- लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं.
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
- इसे क्लिक कर डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करा लें.
पढ़ें: अगले साल जुलाई से शुरू होगा डिजिटल विश्वविद्यालय: यूजीसी अध्यक्ष
न्यूनतम पासिंग मार्क्स
- अनारक्षित श्रेणी - 40 प्रतिशत
- आरक्षित श्रेणी - 35 प्रतिशत
उम्मीदवारों को हर पेपर में अलग-अलग पास होना होगा. पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होते हैं. पेपर 2 में अनारक्षित उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65 से 70 होंगे. एससी के लिए 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 है.
पढ़ें: CUET UG-2022 का रिजल्ट घोषित, NTA ने ट्वीट कर दी जानकारी, ऐसे करें चेक