बेंगलुरु : युगांडा के एक नागरिक को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने गिरफ्तार किया है. उसके शरीर से 79 कैप्सूल में करीब एक किलो हेरोइन बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब सात करोड़ है.
32 वर्षीय व्यक्ति युगांडा के एंटेबे से सवार हुआ था. वह शारजाह होते हुए बुधवार शाम को बेंगलुरु पहुंचा. वह बिजनेस वीजा पर भारत आया था. जैसे ही वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरा राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने उसे पकड़ लिया. उसने 79 कैप्सूल में करीब एक किलो हेरोइन निगल रखी थी.
शहर में ये ऐसा पहला मामला सामने आया जब पेट में छिपाकर हेरोइन की तस्करी का प्रयास किया गया था. आरोपी पर अब नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पढ़ें- Shocking ! अफ्रीकन महिला प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 10 करोड़ के ड्रग