ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पैनल की पहली बैठक, उदित राज ने राहुल को अध्यक्ष बनाने का रखा प्रस्ताव - Cong agitation panel

कांग्रेस समिति की बैठक में सदस्य उदित राज ने पार्टी अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसका अन्य नेताओं ने समर्थन किया. पढ़ें पूरी खबर...

rahul gandhi
rahul gandhi
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 8:12 PM IST

नई दिल्ली : दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सदस्य के रूप में आंदोलन पर कांग्रेस समिति ने मंगलवार को पहली बार ईंधन की कीमतों में वृद्धि और मुद्रास्फीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

रिपुन बोरा से बातचीत

सूत्रों ने बताया कि बैठक में सदस्य उदित राज ने पार्टी अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसका अन्य नेताओं ने समर्थन किया. यह पहली बार नहीं है, जब पार्टी के शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया. युवा कांग्रेस और दिल्ली महिला कांग्रेस ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पहले ही पारित कर दिया है.

समिति ने विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की योजना और क्रियान्वयन पर चर्चा की.

समिति के अन्य सदस्य उत्तम कुमार रेड्डी, बी.के. हरिप्रसाद, मनीष चतरथ, रिपुन बोरा, रागिनी नायक और जुबैर खान ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा.

बैठक में मौजूद एक कांग्रेस नेता ने कहा कि समिति ने सभी सदस्यों से सुझाव लिए और दिग्विजय सिंह ने बातों को नोट किया. सभी सदस्य इस बात पर एकमत थे कि महंगाई देश का मुख्य मुद्दा है जिसे पार्टी को उठाना चाहिए, जबकि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुद्दों के बारे में विशेष जानकारी दी.

पढ़ें :- महिला विरोधी सोच के अगुवा हैं उप्र के मुख्यमंत्री : प्रियंका

बैठक में मौजूद एक नेता ने कहा, सभी ने सुझाव दिए और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.

कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ ईंधन की कीमतों में वृद्धि, महंगाई और अन्य मुद्दों के खिलाफ 20 सितंबर से आंदोलन की योजना बना रही है.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सदस्य के रूप में आंदोलन पर कांग्रेस समिति ने मंगलवार को पहली बार ईंधन की कीमतों में वृद्धि और मुद्रास्फीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

रिपुन बोरा से बातचीत

सूत्रों ने बताया कि बैठक में सदस्य उदित राज ने पार्टी अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसका अन्य नेताओं ने समर्थन किया. यह पहली बार नहीं है, जब पार्टी के शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया. युवा कांग्रेस और दिल्ली महिला कांग्रेस ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पहले ही पारित कर दिया है.

समिति ने विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की योजना और क्रियान्वयन पर चर्चा की.

समिति के अन्य सदस्य उत्तम कुमार रेड्डी, बी.के. हरिप्रसाद, मनीष चतरथ, रिपुन बोरा, रागिनी नायक और जुबैर खान ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा.

बैठक में मौजूद एक कांग्रेस नेता ने कहा कि समिति ने सभी सदस्यों से सुझाव लिए और दिग्विजय सिंह ने बातों को नोट किया. सभी सदस्य इस बात पर एकमत थे कि महंगाई देश का मुख्य मुद्दा है जिसे पार्टी को उठाना चाहिए, जबकि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुद्दों के बारे में विशेष जानकारी दी.

पढ़ें :- महिला विरोधी सोच के अगुवा हैं उप्र के मुख्यमंत्री : प्रियंका

बैठक में मौजूद एक नेता ने कहा, सभी ने सुझाव दिए और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.

कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ ईंधन की कीमतों में वृद्धि, महंगाई और अन्य मुद्दों के खिलाफ 20 सितंबर से आंदोलन की योजना बना रही है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Sep 14, 2021, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.