ETV Bharat / bharat

Uddhav Thackeray criticizes : उद्धव का शिंदे पर हमला-यह सिर्फ बेमौसम बारिश नहीं बल्कि बेमौसम सरकार है

महाराष्ट्र में इन दिनों राजनेताओं की बयानबाजी चरम पर है. आए दिन एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी एक जनसभा में शिंदे सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणी की.

Etv BharatUddhav Thackeray strongly criticizes Eknath Shinde, BJP in Jalgaon Rally
Etv Bharatमहाराष्ट्र में एक रैली में उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की तीखी आलोचना की
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:26 AM IST

जलगांव: महाराष्ट्र में शिवसेना के हाथ से जाने के बाद से उद्धव ठाकरे काफी परेशान हैं. वह इस मुद्दे को लेकर लगातार एकनाथ शिंदे की सरकार पर हमलावर हैं. रविवार को जलगांव जिले के पचोरा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने शिंदे सरकार की जमकर आलोचना की. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने सरकार के साथ साथ चुनाव आयोग की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस पूरी तस्वीर को देखकर पाकिस्तान भी बता देगा कि शिवसेना किसकी है, लेकिन चुनाव आयोग को यह नहीं दिखता है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने मंत्री गुलाबराव पाटिल की भी आलोचना की. साथ ही सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सिर्फ बेमौसम बारिश नहीं है बल्कि यह बेमौसम सरकार है. बेमौसम बारिश से नुकसान झेल रहे किसानों की इस सरकार ने कब मदद की? उन्होंने ऐसा सवाल उठाया. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों की आलोचना करते हुए कहा है कि ये बाप बदलते हैं और चोरी करते हैं. ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत कल बैठक की तैयारी के इरादे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में ठाकरे समूह के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: संजय राउत का दावा- शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है, क्योंकि वह सच बोलते हैं. देश के गृह मंत्री कहते हैं कि जब वे राज्यपाल थे तो क्यों नहीं बोले. यानी अगर वो आपके साथ आते हैं तो पाकीज़ा होते हैं और अगर कोई आपके खिलाफ बोलता है तो उन्हें निशाना बनाया जाता है. ठाकरे ने कहा कि इसलिए बीजेपी देश में किसी और पार्टी को नहीं चाहती है.

जलगांव: महाराष्ट्र में शिवसेना के हाथ से जाने के बाद से उद्धव ठाकरे काफी परेशान हैं. वह इस मुद्दे को लेकर लगातार एकनाथ शिंदे की सरकार पर हमलावर हैं. रविवार को जलगांव जिले के पचोरा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने शिंदे सरकार की जमकर आलोचना की. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने सरकार के साथ साथ चुनाव आयोग की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस पूरी तस्वीर को देखकर पाकिस्तान भी बता देगा कि शिवसेना किसकी है, लेकिन चुनाव आयोग को यह नहीं दिखता है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने मंत्री गुलाबराव पाटिल की भी आलोचना की. साथ ही सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सिर्फ बेमौसम बारिश नहीं है बल्कि यह बेमौसम सरकार है. बेमौसम बारिश से नुकसान झेल रहे किसानों की इस सरकार ने कब मदद की? उन्होंने ऐसा सवाल उठाया. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों की आलोचना करते हुए कहा है कि ये बाप बदलते हैं और चोरी करते हैं. ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत कल बैठक की तैयारी के इरादे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में ठाकरे समूह के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: संजय राउत का दावा- शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है, क्योंकि वह सच बोलते हैं. देश के गृह मंत्री कहते हैं कि जब वे राज्यपाल थे तो क्यों नहीं बोले. यानी अगर वो आपके साथ आते हैं तो पाकीज़ा होते हैं और अगर कोई आपके खिलाफ बोलता है तो उन्हें निशाना बनाया जाता है. ठाकरे ने कहा कि इसलिए बीजेपी देश में किसी और पार्टी को नहीं चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.