मुंबई : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया कि पार्टी का नाम 'शिवसेना' और पार्टी का प्रतीक 'धनुष और तीर' एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने निशाना साधा है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ईसी का ये फैसला न्यायोचित नहीं है, जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता, ये तय करने का औचित्य नहीं है कि पार्टी का असली नाम किसके पास रहेगा. ये पूरी तरह से सरकार की दादागीरी चल रही है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है.
उद्धव ने कहा कि 'हमारी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, ऐसे में ऐसा निर्णय लिया जाना ठीक नहीं है.' उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ने पार्टी का चुनाव निशान चोरी किया है. उद्धव ने कहा कि इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, उम्मीद है कि हमारे पक्ष में फैसला आएगा.
-
#WATCH ये अन्याय है, देश में तानाशाही की शुरुआत हो गई है, ऐसा एलान प्रधानमंत्री कर दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। देश में प्रजातंत्र नहीं रहा। उनमें चुनाव कराने की हिम्मत नहीं है...सभी उनके गुलाम हैं: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, मुंबई pic.twitter.com/4qJ1CsJtDT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH ये अन्याय है, देश में तानाशाही की शुरुआत हो गई है, ऐसा एलान प्रधानमंत्री कर दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। देश में प्रजातंत्र नहीं रहा। उनमें चुनाव कराने की हिम्मत नहीं है...सभी उनके गुलाम हैं: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, मुंबई pic.twitter.com/4qJ1CsJtDT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2023#WATCH ये अन्याय है, देश में तानाशाही की शुरुआत हो गई है, ऐसा एलान प्रधानमंत्री कर दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। देश में प्रजातंत्र नहीं रहा। उनमें चुनाव कराने की हिम्मत नहीं है...सभी उनके गुलाम हैं: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, मुंबई pic.twitter.com/4qJ1CsJtDT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2023
उद्धव ने कहा कि राम के पास भी तीर कमान था और रावण के पास भी, लेकिन जीत सिर्फ राम की हुई थी. उद्धव ने कहा कि शिंदे गुट के लोग पहले से ही कह रहे थे कि फैसला उनके हक में आएगा, ऐसे में साफ समझा जा सकता है कि ये क्या हो रहा है. लोकतंत्र के साथ हुआ ये खिलवाड़ बहुत घातक है. उद्धव ने कहा कि वह मैदान में उतर चुके हैं और अंत तक लड़ेंगे.
उद्धव ने कहा कि 'हम निश्चित तौर पर चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, हमें यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस आदेश को पलट देगा. 16 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.' उद्धव ने कहा कि ये चोरी उन्हें हजम नहीं होगी, जनता उनको जवाब देगी.
-
We will surely go to the Supreme Court against this EC order. We are sure that the SC will set aside this order and that the 16 MLAs will be disqualified by SC: Uddhav Thackeray on EC order that “Shiv Sena” name & “Bow & Arrow” symbol to be retained by Eknath Shinde faction pic.twitter.com/Iqt5VnGUyO
— ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We will surely go to the Supreme Court against this EC order. We are sure that the SC will set aside this order and that the 16 MLAs will be disqualified by SC: Uddhav Thackeray on EC order that “Shiv Sena” name & “Bow & Arrow” symbol to be retained by Eknath Shinde faction pic.twitter.com/Iqt5VnGUyO
— ANI (@ANI) February 17, 2023We will surely go to the Supreme Court against this EC order. We are sure that the SC will set aside this order and that the 16 MLAs will be disqualified by SC: Uddhav Thackeray on EC order that “Shiv Sena” name & “Bow & Arrow” symbol to be retained by Eknath Shinde faction pic.twitter.com/Iqt5VnGUyO
— ANI (@ANI) February 17, 2023
उद्धव ने कहा कि उन्हें पहले बालासाहेब को समझना चाहिए. उन्हें पता चला है कि 'मोदी' नाम महाराष्ट्र में काम नहीं करता है इसलिए वह अपने फायदे के लिए बालासाहेब का मुखौटा अपने चेहरे पर लगाना चाह रहे हैं.
उद्धव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कहा कि बाला साहेब के विचार ये कभी समझे ही नहीं. उद्धव ने कहा कि पीएम मोदी को यह घोषणा कर देनी चाहिए कि देश अब लोकतंत्र नहीं रहा बल्कि अत्याचार की ओर बढ़ रहा है.
ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले बागी शिवसेना विधायकों का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग सोचते हैं कि उन्हें अपनी चोरी के लिए राज्य मान्यता मिल गई है, वे हमेशा चोर बने रहेंगे.
पढ़ें- ECI On Shiv Sena party Name and Symbol : चुनाव आयोग का बड़ा एलान, शिंदे गुट ही असली शिवसेना