ETV Bharat / bharat

कोविड-19 के खिलाफ उठाए गए कदमों से उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को कराया अवगत - प्रधानमंत्री

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी पीएम को दी है. साथ ही इसकी तीसरी लहर को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया.

Uddhav Thackeray
Uddhav Thackeray
author img

By

Published : May 8, 2021, 3:49 PM IST

मुंबई : ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने फोन कर ठाकरे से बात की और महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की है. प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि वार्ता के दौरान ठाकरे ने राज्य को पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति करने की मांग दोहराई है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य आज कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार को मोदी के मार्गदर्शन का फायदा मिल रहा है.

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के कई सुझावों को भी केंद्र ने स्वीकार किया है. कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को राज्य में 54,022 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 49,96,758 हो गई. एक दिन पहले राज्य में 62,194 मामले दर्ज किए गए थे.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

राज्य में अब तक इस महामारी से 74,413 लोगों की जान जा चुकी है. शुक्रवार को राज्य में 898 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई थी.

मुंबई : ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने फोन कर ठाकरे से बात की और महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की है. प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि वार्ता के दौरान ठाकरे ने राज्य को पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति करने की मांग दोहराई है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य आज कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार को मोदी के मार्गदर्शन का फायदा मिल रहा है.

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के कई सुझावों को भी केंद्र ने स्वीकार किया है. कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को राज्य में 54,022 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 49,96,758 हो गई. एक दिन पहले राज्य में 62,194 मामले दर्ज किए गए थे.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

राज्य में अब तक इस महामारी से 74,413 लोगों की जान जा चुकी है. शुक्रवार को राज्य में 898 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.