श्रीनगर : लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो आतंकवादियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, 'श्रीनगर पुलिस ने टीआरएफ के 2 आतंकवादियों जुबैर गुल और मोहम्मद हमजा वली को गिरफ्तार किया है.' उन्होंने बताया कि वे श्रीनगर में कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक उनके पास से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड और अन्य सामग्री बरामद की गई है.
गोला बारूद बरामद : इससे पहले सेना ने कुपवाड़ा में एक घुसपैठिए को मार गिराया. सेना ने एक बयान में कहा कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात घुसपैठ की कोशिश के दौरान मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
सेना ने कहा, सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक व्यापक संयुक्त खोज अभियान शुरू किया गया था, जिसके बाद एक मृत आतंकवादी मिला. वहीं, पर एक एके सीरीज राइफल, एक ऑटोमैटिक हथियार बरामद, दो ग्रेनेड बरामद हुए.
दो संगठन आतंकी घोषित : गौरतलब है कि शुक्रवार को ही केंद्र सरकार ने यूएपीए के प्रावधानों के तहत दो संगठनों को आतंकी संगठन घोषित किया है. आतंकी संगठन घोषित किए गए संगठनों में खालिस्तान टाइगर फोर्स और जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स शामिल हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) एक उग्रवादी संगठन है, जो पंजाब में दोबारा आतंकवाद फैलाने की कोशिश करता रहा है.
वहीं, दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी और आतंकी हमलों को अंजाम देने में लिप्त है.
पढ़ें- Infiltration bid failed in JK: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर
(एजेंसी)