सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में चोरों ने गजब का कारनामा कर दिखाया है. रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली गांव में बिजली के दो ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. शनिवार की सुबह ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर गायब होने की जानकारी मिली. चोरी की घटना कब की है, इसकी जानकारी नहीं है. ट्रांसफॉर्मर को कृषि कार्य के लिए लगाया गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार को दूरभाष पर दी. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि लोगों द्वारा कृषि कार्य हेतु लगाए गए ट्रांसफार्मर गायब होने की जानकारी प्राप्त हुई है.
इसे भी पढ़ेंः OMG! बोरे में भरकर बरौनी से रेल इंजन चुरा ले गए चोर, सुरंग के रास्ते ले जाते थे पुर्जे
अधिकारियों के उड़े होशः कनीय विद्युत अभियंता अजय कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी की अनोखी वारदात की खबर से बिजली विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए. बिजली विभाग के अधिकारियों को इस चोरी की जानकारी भी कई दिनों के बाद मिली. जब इलाके में ट्रांसफार्मर की वजह से बिजली गुल हो गई तब बिजली विभाग के उपभोक्ताओं ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी. जब जांच हुई तब पता चला कि ट्रांसफार्मर गायब है.
"रामपुर गंगौली और नरवासरेय के बीच में दो ट्रांसफार्मर चोरी कर ली गयी है. दो मई की ही घटना है. रीगा में जो ट्रांसफॉर्मर चोरी हुई है वह 25 केवी का था. इससे चार किसानों को लाइन दिया गया था. थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है"- अजय कुमार, विद्युत अभियंता
खेती करने में होगी दिक्कतः घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है. उनका कहना था कि कृषि कार्य हेतु प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों की सुनसान खेतों में ट्रांसफार्मर लगाई गई है. जिसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. चोरी की घटना अगर नहीं रुकी तो किसानों को खेती के समय धान की बीज गिराने एवं रोपनी के समय काफी समस्या उत्पन्न होगी. लोगों में इस बात को भी लेकर रोष है कि आखिरकार बिजली चालू रहने के दौरान ट्रांसफार्मर कैसे चोरी हो सकती है.