ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के राजौरी में LoC के पास मारे गए 2 आतंकियों के शव बरामद - लश्कर ए तैयबा आतंकी

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों ने एलओसी के पास मारे गए दो आतंकियों की लाशें बरामद की हैं. सैनिकों ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया था.

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 7:28 PM IST

जम्मू : सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास मारे गए दो आतंकवादियों के शव बुधवार को बरामद (terrorists dead bodies near LoC) कर लिये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सैनिकों ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान दोनों आतंकवादियों के शव बरामद (terrorists dead bodies recovered) हुए.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि एक 'क्वॉडकॉप्टर' की मदद से उस क्षेत्र की टोह ली गई, जहां घुसपैठ का प्रयास किया गया था. इस दौरान दो शव देखे गए. अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार से नौशेरा के लाम क्षेत्र के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों में से एक ने सोमवार रात करीब 10 बजे एक बारूदी सुरंग पर कदम रख दिया, जिससे विस्फोट हुआ.

पढ़ें : जम्मू कश्मीर के सोपोर में लश्कर का हाईब्रिड आतंकी गिरफ्तार

रविवार को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक 'गाइड' को घायल हालत में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद घुसपैठ की यह कोशिश हुई थी. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के कोटली के सब्जकोट गांव के रहने वाले तबारक हुसैन (32) को पिछले छह साल में दूसरी बार सीमा के इस ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि उसने पाकिस्तानी सेना की एक खुफिया इकाई के लिए भी काम किया है.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास मारे गए दो आतंकवादियों के शव बुधवार को बरामद (terrorists dead bodies near LoC) कर लिये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सैनिकों ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान दोनों आतंकवादियों के शव बरामद (terrorists dead bodies recovered) हुए.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि एक 'क्वॉडकॉप्टर' की मदद से उस क्षेत्र की टोह ली गई, जहां घुसपैठ का प्रयास किया गया था. इस दौरान दो शव देखे गए. अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार से नौशेरा के लाम क्षेत्र के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों में से एक ने सोमवार रात करीब 10 बजे एक बारूदी सुरंग पर कदम रख दिया, जिससे विस्फोट हुआ.

पढ़ें : जम्मू कश्मीर के सोपोर में लश्कर का हाईब्रिड आतंकी गिरफ्तार

रविवार को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक 'गाइड' को घायल हालत में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद घुसपैठ की यह कोशिश हुई थी. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के कोटली के सब्जकोट गांव के रहने वाले तबारक हुसैन (32) को पिछले छह साल में दूसरी बार सीमा के इस ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि उसने पाकिस्तानी सेना की एक खुफिया इकाई के लिए भी काम किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.