चामराजनगर: कर्नाटक के चामराजनगर जिले में झरने डूबने से दो पर्यटकों की मौत हो गई. दोनों पर्यटक तैराकी का आनंद ले रहे थे इस दौरान हादसा हुआ. दोनों तमिलनाडु के रहने वाले थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी. जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले के हनूर तालुक में होगेनाकल झरने पर दो पर्यटकों पहुंचे थे.
बताया जाता है कि दोनों झरने में तैरने लगे. इस दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलने पर दोस्तों और स्थानीय लोगों ने माले महादेश्वर पहाड़ी पुलिस को सूचित किया. पुलिस की मौजूदगी में कुशल तैराकों की मदद से दोनों के शव बरामद किये गये. पर्यटकों की पहचान तमिलनाडु राज्य के कृष्णागिरी जिले के निवासी शबरी (24) और अजित (26) के रूप में हुई.
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले 15 लोगों का एक ग्रुप यहां घूमने आया था. तमिलनाडु के पलानी, कोडेकनाल का दौरा करने के बाद, वे शनिवार को महादेश्वरा हिल पहुंचे, प्रार्थना की और होगेनकल फॉल्स पहुंचे. अजीत और शबरी तैरने गए और फिर कभी वापस नहीं आए. महादेश्वरा हिल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- टमाटर लूट केस: कर्नाटक में दंपति गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश
वहीं, राज्य के बेलगावी जिले में एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के द्वारा झील में डूब रही एक महिला की जान बचाने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला आत्महत्या की कोशिश कर रही थी. कांस्टेबल को इस घटना के बारे में पता चलने पर जान पर खेलकर उसकी जान बचाई. ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है.