ETV Bharat / bharat

'टू प्लस टू' वार्ता भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के महत्व को रेखांकित करेगी : अमेरिका - विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ 11 अप्रैल को वाशिंगटन में वार्ता करेंगे. इसे लेकर अमेरिका ने कहा है कि वार्ता अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने में दोनों देशों के बीच व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के महत्व की पुन:पुष्टि करेगी.

two-plus-two-talks
भारत-अमेरिका
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 10:49 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ 'टू प्लस टू' वार्ता अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने में दोनों देशों के बीच व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के महत्व की पुन:पुष्टि करेगी. अमेरिकी विदेश विभाग प्रवक्ता के कार्यालय ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर (Rajnath Singh and S Jaishankar ) अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ( Llyod Austin and Anthony Blinken) के साथ 11 अप्रैल को वाशिंगटन में इस वार्ता के चौथे सत्र के तहत बातचीत करेंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना का यह 75वां वर्ष है. उन्होंने कहा, 'यह मुक्त, खुला और समृद्ध हिंद-प्रशांत के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करेगा.' नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह वार्ता अहम क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक अवसर प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में उभरती स्थिति पर भी इसमें चर्चा होने की उम्मीद है. प्रवक्ता ने बताया कि जयशंकर 11 से 12 अप्रैल तक अमेरिका की यात्रा करेंगे.

वाशिंगटन : अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ 'टू प्लस टू' वार्ता अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने में दोनों देशों के बीच व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के महत्व की पुन:पुष्टि करेगी. अमेरिकी विदेश विभाग प्रवक्ता के कार्यालय ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर (Rajnath Singh and S Jaishankar ) अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ( Llyod Austin and Anthony Blinken) के साथ 11 अप्रैल को वाशिंगटन में इस वार्ता के चौथे सत्र के तहत बातचीत करेंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना का यह 75वां वर्ष है. उन्होंने कहा, 'यह मुक्त, खुला और समृद्ध हिंद-प्रशांत के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करेगा.' नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह वार्ता अहम क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक अवसर प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में उभरती स्थिति पर भी इसमें चर्चा होने की उम्मीद है. प्रवक्ता ने बताया कि जयशंकर 11 से 12 अप्रैल तक अमेरिका की यात्रा करेंगे.

पढ़ें- भारत का रूस के साथ स्थापित आर्थिक संबंध है, इसे स्थिर बनाए रखने पर दे रहे ध्यान : विदेश मंत्रालय

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.