कोच्चि: बेंगलुरु जाने वाली एलायंस एयर की उड़ान में सवार दो यात्रियों को विमान के इमरजेंसी गेट को खोलने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि घटना गुरुवार उस समय घटी जब यह प्लेन केरल में कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला था. गिरफ्तार किए गए यात्रियों की पहचान कर्नाटक निवासी रामोजी कोरायिल और रमेश कुमार के रूप में हुई है.
इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि दोनों यात्रियों की संदिग्ध गतिविधि को देखने के बाद फ्लाइट क्रू हरकत में आया और इन लोगों के प्रयासों को विफल कर दिया. अधिकारी के मुताबिक दोनों यात्रियों ने कई बार इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की जिसके बाद फ्लाइट क्रू ने यात्रियों को एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया. एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही फ्लाइट कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरी, कोचीन हवाईअड्डे के अधिकारियों द्वारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद नेदुंबस्सेरी पुलिस ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया.
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी यात्रियों को सुरक्षा उपाय के तौर पर बेंगलुरु की प्रस्तावित यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं दोनों यात्रियों ने अपने बचाव में पुलिस को बताया कि गलती से उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की थी. दूसरी तरफ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनके दावे का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने तीन से चार बार इमरजेंसी गेट निकास द्वार खोलने का प्रयास किया, जिसे गलती नहीं माना जा सकता. पुलिस ने कहा कि उनसे गहन पूछताछ की जाएगी और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक के दो यात्रियों द्वारा इमरजेंसी गेट खोलने के प्रयास से अन्य यात्रियों में घबराहट पैदा हो गई थी. एलायंस एयर फ्लाइट में फ्लाइट क्रू की समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई.
ये भी पढ़ें - नशे में धुत यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का किया प्रयास, CISF ने धरा