श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन में कुपवाड़ा जिले से आतंकियों के दो मददगार को गिरफ्तार (two ogws arrested from kupwara) किया है, जिनकी पहचान राशिद अहमद पीर और और आदिल हुसैन शाह के रूप में हुई है. दोनों आरोपी जिले के लोलाब के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे और आतंकवादियों को सक्रिय समर्थन प्रदान करने के अलावा क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए आतंकवादी संगठन में शामिल होने की योजना बना रहे थे.
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की हरसंभव कोशिश कर रहे थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनकी गतिविधियों और आतंकवाद समर्थक गतिविधियों (Pro terrorist Activity on Social Media) में संदिग्ध पाए जाने पर दोनों सुरक्षा बलों की नजर में आ गए थे. इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया और दोनों पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान, दोनों व्यक्तियों के मोबाइल फोन से पोस्टर, फोटो, वीडियो और सक्रिय आतंकवादियों और आतंकवादी संचालकों के साथ बातचीत की सामग्री सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए श्रीनगर आया आतंकी चढ़ा पुलिस के हत्थे