कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पट्टी मेरु गांव में आज दो मोर्टार शेल मिले. दोनों शेल खेत में पाए गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और सुरक्षा बलों को दी. सूचना पाकर बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंचा. बाद में मोर्टार शैलों को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत में शुक्रवार को दो पुराने मोर्टार शेल पाए गए. हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पट्टी मेरु गांव में एक किसान को अपने खेत की जुताई करते समय दो लाइव मोर्टार गोले मिले. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. घबराए किसान ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और बीएसएफ को दी.
सूचना पाकर जम्मू-कश्मीर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंचे. बम निरोधक दस्ते में इसकी छानबीन की. बाद में इसे निष्क्रिय कर गिया गया. पुलिस मोर्टार शैलों के बारे में पता लगाने में जुटी है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि ये विस्फोटक खेत में कैसे पहुंचे. पिछले साल नवंबर में पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव में मोर्टार मिले थे.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के पुंछ में LOC के पास गांव में मिला मोर्टार शेल, सेना ने किया निष्क्रिय
अजोती गांव में खुदाई कर रहे कुछ मजदूरों को मोर्टार का गोला मिला. बम निरोधक दस्ता इसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया. उन्होंने आशंका जाहिर की कि ये सीमा पार से गोलाबारी के दौरान यहां गिरा हो. मोर्टार शेल मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल पहले नियंत्रण रेखा के समीप स्थिति इन क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आए दिन मोर्टार शेल दागे जाते थे, लेकिन कई मोटार शेलो में विस्फोट नहीं होते थे. ये उन मोर्टार में से एक हो सकता है.