अलीगढ़: एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) में शनिवार को 2 बाइक सवार युवकों ने आर्ट फैकल्टी के सामने फायरिंग (firing in aligarh muslim university) कर दी, घटना के बाद AMU कैंपस में हड़कंप मच गया. वहीं, सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से एक आरोपी युवक को पकड़ा गया. वहीं, दूसरा मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रॉक्टर सैयद नवाज जैद अली ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर जनरल एजुकेशन सेंटर (GEC) के सामने कुछ छात्र बैठे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक आए और छात्रों को धमकाने लगे. इसी दौरान वहां कुछ सीनियर छात्र भी बैठे हुए थे जिन्होंने धमकाने का विरोध किया, जिस पर दोनों युवकों को गुस्सा आ गया. इसके कुछ देर बाद दोनों युवक वापस आए और कैंपस में फायरिंग कर दी. फायरिंग की सूचना पर जब सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक फायरिंग करते हुए वहां फरार हो गए.
एएमयू सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों का पीछा किया और एक युवक सोहेब उर्फ चोबा को उसके फ्लैट जीवनगढ़ से धर दबोचा. वहीं, दूसरा युवक भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए युवक के पास से कारतूस और अवैध असलहे बरामद हुआ है. वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्रों का AMU से कोई संबंध न बताते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में दे दिया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि एएमयू कैंपस के अंदर एक छात्र-छात्राओं का ग्रुप बैठा हुआ था. इस दौरान वहां सोहेब उर्फ चोबा नाम का युवक पहुंचा. किसी बात को लेकर सोहेब और छात्र-छात्राओं के बीच में झगड़ा हो गया. तब सोहेल वहां से चला गया. लेकिन वह अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से वापस कैंपस आया और कैंपस में फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि यह युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं है. फिलहाल आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
यह भी पढ़ें: AMU की छात्रा हुई लव जिहाद का शिकार, पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा