बेंगलुरु (कर्नाटक) : शहर में में एक खाद्य फैक्टरी के ब्वायलर के फट जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार अनजान थियेटर के पास एक आवासीय क्षेत्र में करीब पौने दो बजे एम एम फुड प्रोडक्ट्स में ब्वायलर अचानक फट गया. उस वक्त वहां सात लोग काम रहे थे.
पुलिस के मुताबिक इस घटना में बुरी तरह जल गए तीन अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया, उनमें दो महिलाएं हैं. पुलिस के अनुसार यह फैक्टरी एक मंजिले मकान में चल रही थी और उनकी छत एस्बेस्टस की है तथा वहां सेव व चकली जैसे मिक्जर बनाए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें-इंदौर में चूड़ी बेचने वाले पर गंभीर धाराओं में केस, ओवैसी भड़के
अधिकारियों के अनुसार वहा 15 एलपीजी सिलेंडर भी रखे थे लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है, वे 20 साल के आसपास के थे और बिहार के रहने वाले थे. मामले की जांच चल रही है.
(पीटीआई-भाषा)