पोरबंदर : गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को तैनात किया गया है. पोरबंदर के जिला कलेक्टर अशोक शर्मा ने कहा कि पोरबंदर में सुरक्षा में तैनात जवानों को नवी बंदर स्थित साइक्लोन सेंटर में रखा गया था, जहां चार जवान आपस में भिड़ गए और आमने-सामने फायरिंग कर दी.
इस फायरिंग में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जामनगर रेफर कर दिया गया. इस संबंध में गुजरात पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार, मणिपुर इंडियन रिजर्व बटालियन में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और आमने-सामने फायरिंग हुई. गोसा साइक्लोन सेंटर पोरबंदर कंपनी के कमांडर लॉरेंस मुंडलाल द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी एस इनौचा सिंह ने अपने एके 47 राइफल से अपने साथियों पर गोलियां चलाईं थीं.
मामले की जांच की जा रही है. आरोपी एस इनौचा सिंह राइफल कांस्टेबल थर्ड भारतीय रिजर्व बटालियन (Indian Reserve Battalion) मणिपुर एस.ए.पी कंपनी में तैनात है. उसकी फायरिंग में थोइबा सिंध (तीसरी बटालियन, मणिपुर एसएपी 1445 कंपनी) और जितेंद्र सिंह (थर्ड रिजर्व बटालियन, मणिपुर SAP 1445 कंपनी) मारे गए.
चोराजीत (राइफलमैन कांस्टेबल थर्ड बटालियन मणिपुर, SAP 1445 कंपनी) और रोहिकाना (कांस्टेबल फोर्थ इंडियन रिजर्व बटालियन मणिपुर SAP 1445 कंपनी) को भावसिंहजी अस्पताल, पोरबंदर और बाद में जामनगर मेडिकल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया.
पढ़ें- गुजरात : सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर गोलियां चलाईं, दो जवानों की मौत